/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/railway-news-1-1.jpg)
नई दिल्ली। रेल में सफर करने Indian Railway News वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। 23 अक्टूबर यानि आज रात 11.45 बजे से 24 अक्टूबर की सुबह 5 बजे यानि रविवार सुबह तक पैसेंजर्स टिकट की बुकिंग नहीं कर पाएंगे। ईस्टर्न रेलवे (Eastern Railway) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक रेलवे ने कहा कि पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (Passenger Reservation System) काम नहीं करेगा। जिसके चलते पैसेंजर्स टिकट की बुकिंग नहीं कर पाएंगे।
सभी सेवाएं होंगी प्रभावित
रेलवे द्वारा सर्विसेस बंद होने के कारण न तो टिकट की ​बुकिंग की जा सकेगी। न ही वे ट्रेनों संबंधी कोई भी जानकारी हासिल कर पाएंगे। अन्य सभी तरह की सेवाएं इससे प्रभावित रहेंगी। अगर आप भी अपना टिकिट बुक करना चाहते हैं तो आज 11:45 से पहले अपने काम निपटा लें।
रेलवे ने ट्वीट कर दी जानकारी
ईस्टर्न रेलवे ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ये जानकारी शेयर की है जिसमें बताया गया है कि कोलकाता के पीआरएस डेटा सेंटर में मेंटेनेंस एक्टिविटी के कारण टिकट जनरेशन नहीं होगा। यह कार्य 23 अक्टूबर रात 23.45 बजे से 24 अक्टूबर 05 बजे तक चलेगा। यात्री पहले ही टिकट बुक कर लें, वरना परेशानी होगी। रेलवे ने कहा कि पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्वी रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे और ईस्ट सेंट्रेल रेलवे में इंटरनेट बुकिंग, इन्क्वायरी और अन्य सेवाएं बंद रहेंगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और असम में यात्रियों को परेशानी होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us