लोकल यात्रियों को बड़ी सौगात, पटरियों पर फिर दौड़ी पैसेंजर ट्रेनें, पढ़े पूरी खबर

लोकल यात्रियों को बड़ी सौगात, पटरियों पर फिर दौड़ी पैसेंजर ट्रेनें, पढ़े पूरी खबर

लोकल यात्रियों को बड़ी सौगात, पटरियों पर फिर दौड़ी पैसेंजर ट्रेनें, पढ़े पूरी खबर

Indian Railway News: रेलवे द्वारा कोविड-19 के बाद से ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब धीरे-धीरे रेल सेवाएं बहाल हो रही हैं। इसी कड़ी में दक्षिण-पूर्व रेलवे में पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू होने जा रहा है। मंगलवार सुबह चक्रधरपुर से चलकर राउरकेला मेमू पैसेंजर ट्रेन (68025) शुरू हुई।
बता दें कि कोविड के कारण दक्षिण-पूर्व रेलवे ने टाटा चक्रधरपुर, टाटा खडगपुर, टाटा से चलकर बदामपहाड सहित कई पैसेंजर को बंद कर दिया था। रेल प्रबंधन ने इन ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया है।

बढ़ाए गए टिकट काउंटर

दक्षिण-पूर्व रेलवे के आदेश के बाद सोमवार से पैसेंजर ट्रेन चलने के साथ ही सामान्य टिकट काउंटरों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। टाटानगर स्टेशन पर तीन सामान्य टिकट काउंटर सोमवार को शुरू हुआ है। इससे पहले यहां सिर्फ दो टिकट काउंटर ही खुले थे। लेकिन अब टाटानगर पीआरएस बिल्डिंग में तीन सामान्य टिकट काउंटर, तीन रिजर्वेशन काउंटर और एक सीनियर सिटिजन के लिए काउंटर चल रहा है और जैसे-जैसे ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होगी वैसे-वैसे टिकट काउंटर को भी बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article