Indian Railways : रेलवे लाया नया नियम, जानना जरूरी नहीं तो होगा नुकसान

Indian Railways : रेलवे लाया नया नियम, जानना जरूरी नहीं तो होगा नुकसान indian railway new update for night journey vkj

Indian Railways : रेलवे लाया नया नियम, जानना जरूरी नहीं तो होगा नुकसान

Indian Railways : भारतीय रेलवे अपने नियमों में बदलाव समय—समय पर करता आया है। रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे के नियमों केा जानना जरूरी होता है, क्योंकि रेल यात्रा के दौरान आपका नुकसान हो सकता है। हाल ही में रेलेवे ने एक बार फिर ट्रेन में सफर करने के न‍ियमों में बदलाव क‍िया है।

रात में सफर करने वालों पर हो लागू नियम

भारतीय रेलवे द्वारा बनाया गया नया नियम रात मेंं सफर करने वाले यात्रियों पर लागू होगा। अक्सर रेलवे को शिकायत मिलती आई है कि रात में सफर के दौरान सह यात्रियों के चलते उनकी नींद खराब होती है। रेलवे ने यात्रियों की इसी शिकायत को लेकर एक नया नियम जारी किया है। जिसके चलते अब रात में सफर करने वाले यात्रियों को रात में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

तत्काल प्रभाव से लागू किया नियम

रेलवे ने लागू किए नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। नए न‍ियमों के अनुसार अगर आप रात में सफर कर रहे है और आपके आसपास कोई सहयात्री आवाज कर रहा है, गाने सुन रहा है, मोबाइल पर तेज आवाज में बात कर रहा है जिससे आप को नींद में दिक्कत आ रही है तो ऐसी शिकायते मिलने पर रेलवे अब ऐसे लोगों को खिलाफ कार्रवाई करेगा। रेलवे ने यह फैसला यात्रियों की ​सुविधा के ध्यान में रखते हुए लिया है।

मौके पर होगा समाधान

रेलवे के इस नियम के तहत अगर कोई यात्री शिकायत करता है तो रेलवे का स्टॉफ मौके पर ही समस्या का समाधान करेंगा। श‍िकायत का समाधान नहीं होने पर ट्रेन स्‍टाफ जबावदार होगा। इस नियम को लागू करने के लिए रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री ने सभी जोन के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।

रात 10 बजे के बाद लागू होगा न‍ियम

रेलवे के इस नियम के अनुसार यह नियम रात 10 बजे के बाद लागू होगा। रात 10 बजे के कोई भी यात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं कर पाएगा। कोई भी यात्री रात में तेज म्‍यूजिक नहीं सुन पाएगा। रात में सफर के दौरान यात्रियों को लाइट बंद करनी होगी। समूह में यात्रा करने वाले यात्री रात में बाते नहीं कर पाएंगे। रात के समय ट्रेन में तैनात करने वाला रेलवे स्‍टॉफ शांतिपूर्ण ढंग से काम करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article