Advertisment

Indian Railway Network: भारत से ये ट्रेनें जाती हैं विदेश, जानें कैसे कम खर्च में कर सकते हैं सफर

तो आज की इस रिपोर्ट में बताएं भारतीय ट्रेनों के विदेश जाने के बारे में कि आप कैसे कर सकते हैं इन ट्रेनों में सफर। ट्रेन के जरिए आपका सफर से

author-image
Agnesh Parashar
Indian Railway Network: भारत से ये ट्रेनें जाती हैं विदेश, जानें कैसे कम खर्च में कर सकते हैं सफर

Indian Railway Network: भारतीय रेलवे का नेटवर्क न सिर्फ देश बल्कि देश के बाहर भी फैला है। भारत की ट्रेनें विदेश भी जाती है और इनमें अच्छी खासी संख्या में लोग जाते भी हैं। वो भारतीय रेलवे ही जो आपको देश के हर कोने में पहुंचाने के साथ विदेश भी पहुंचा सकता है।

Advertisment

तो आज की इस रिपोर्ट में बताएं भारतीय ट्रेनों के विदेश जाने के बारे में कि आप कैसे कर सकते हैं इन ट्रेनों में सफर। ट्रेन के जरिए आपका सफर से सुहाना होगा ही साथ ही आपके पैसे भी कम खर्च होंगे।

इन देशों तक जाती हैं भारतीय ट्रेनें

भारत से विदेश जाने के लिए आप ट्रेन के जरिए भी पहुंच सकते हैं। बता दें कि भारत से बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच ट्रेन चलती हैं। भारत से बांग्लादेश लगातार कई ट्रेनें चल रही हैं और अब भारत के दो स्टेशन जोड़ने के लिए भी बांग्लादेश के एरिया का इस्तेमाल किया गया है।

हालांकि, पाकिस्तान के लिए चलने वाली ट्रेनों पर अभी रोक है, जिसकी वजह से यात्री भारत-पाकिस्तान के बीच ट्रेन से ट्रेवल नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisment

मैत्री एक्सप्रेस-

ये ट्रेन भारत और बांग्लादेश के बीच चलती है। ये ट्रेन पश्चिम बंगाल के कोलकाता से चलती है और बांग्लादेश के ढाका तक जीतै है। हर हफ्ते में एक बार ये ट्रेन चलती है और  375 किलोमीटर का ये रूट ट्रेन 9 घंटे में पूरी करती है। ट्रेन दो नदियां जमुना और पद्म नदी से ऊपर गुजरती है।

बंधन एक्सप्रेस-

ये ट्रेन भी बांग्लादेश और भारत के बीच चलती है, जिसे 2017 में भी शुरू किया गया है। ये ट्रेन कोलकाता से लेकर बांग्लादेश के खुलना तक जाती है। इससे पहले भी ये ट्रेन चलती थी, लेकिन साल 1965 में इसकी सर्विस को बंद कर दिया गया था। ये फैसला इंडिया पाकिस्तान युद्ध को लेकर लिया गया था।

मिताली एक्सप्रेस-

ये ट्रेन भारत के जलपाईगुड़ी और सिलिगुड़ी से बांग्लादेश के ढाका तक चलती है। इस ट्रेन की सर्विस हर हफ्ते में एक बार चलती है। इस ट्रेन के जरिए 513 किलोमीटर तक का रास्ता तय किया जाता है।

Advertisment

यात्रा से पहले इन नियमों को करना होगा फॉलो

बता दें कि इन ट्रेनों में सफर करने के लिए भारतीय रेलवे ने कुछ नियम बनाए हैं। इन नियमों की खानापूर्ति करने बाद ही आप सफर कर सकते हैं। इन्ही में जब आपकों सफर करना होगा तो आपके के लिए खास वीजा की जरुरत पड़ेगी और वीजा अप्रूव होने के बाद ही इन ट्रेन से आप ट्रेवल कर सकते हैं।

इसके लिए पासपोर्ट और वीजा की जरुरत होती है और आप इसकी टिकट ट्रेन रूट के स्टेशन पर जाकर ही खरीद सकते हैं और कुछ दस्तावेज चेक होने के बाद भी ट्रेन में बैठने की इजाजत मिलती है।

यहां से चलती हैं ट्रेनें

भारत और पाकिस्तान के बीच भी दो ट्रेन सर्विस हैं। एक ट्रेन समझौता एक्सप्रेस है और एक थार एक्सप्रेस। समझौता एक्सप्रेस हफ्ते में दो बार दिल्ली, अटारी से पाकिस्तान के लाहौर तक जाती है। वहीं थार एक्सप्रेस भगत की कोठी (जोधपुर, राजस्थान) से कराची तक जाती है।

Advertisment

हालांकि फिलहाल इन ट्रेनों की सर्विस पर रोक है। इन ट्रेन में भी पहले वीजा प्रोसेस होने के बाद ही टिकट बुक की जा सकती है।

ये भी पढ़ें:

गौतम गम्भीर ने लखनऊ सुपर जायंट्स का मेंटर पद छोड़ा, इस टीम से मिलाया हाथ

Tulsi Vivah 2023: देव उठनी एकादशी कल, करना न भूलें तुलसी से जुड़े ये उपाय, चमक उठेगा भाग्य

IND vs AFG T20 Series: इंदौर में क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, होल्कर में खेला जायेगा एक T20 मैच

CG DA Hike News: बड़ी खुशखबरी, केंद्र के समान मिलेगा कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, EC से मिली हरी झंडी

Winter Leg Sprain Problem: सर्दियों में बार-बार चढ़ती है पैर की नस, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

भारतीय रेलवे, भारत से विदेश जाने वाली ट्रेनें, मैत्री एक्सप्रेस, भारतीय रेल नेटवर्क, रेलवे न्यूज, Indian Railways, Trains going  from India to foreign countries, Maitri Express, Indian Railway Network, Railway News

Indian Railways railway news भारतीय रेलवे Maitri Express Indian Railway Network Trains going from India to foreign countries
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें