नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है, और इस मौके पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्यम कॉरपोरेशन (IRCTC) महिलाओं को एक तोहफा देने जा रहा है। दरअसल आईआरसीटी ने रक्षाबंधन के मौके पर महिला यात्रियों को एक शानदार ऑफर दिया है। जहां महिलाओं को सफर के दौरान किराए पर छूट मिलेगी। वहीं यह छूट उन्हें कैशबैक के रूप में मिलेगी। बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) महिलाओं को यह ऑफर लखनऊ-दिल्ली के साथ अहमदाबाद-मुबंई में चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में देगा। यानी अगर कोई महिला तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करती है तो उन्हें टिकट बुकिंग पर शानदार कैशबैक(cash back) मिलेगा। आईआरसीटीसी (IRCTC) का यह ऑफर महिलाओं के लिए 15 अगस्त से 24 अगस्त तक जारी रहेगा। 15 अगस्त से 24 अगस्त तक महिला यात्रियों को तेजस एक्सप्रेस में सफर करने पर 5 फीसदी का कैशबैक दिया जाएगा।
All the ladies pay attention! #Book a #journey on #IRCTC #TejasExpress &get 5%cashback on your travel between 15th-23rd Aug 2021.This'#Rakhi Special' #offer is valid on 15/16/20/21/22/23 Aug &only for ladies. Booking & offer details on https://t.co/e14vjdPrzt.T&C apply #GoTejasGo
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 17, 2021
मिलेगा यह लाभ
आईआरसीटीसी (IRCTC) रक्षाबंधन के मौके पर महिला यात्रियों को यह कैशबैक ऑफर दे रहा है। यह ऑफर 15 अगस्त से शुरू होकर 24 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान महिला यात्री कितनी भी बार तेजस एक्सप्रेस में सफर कर यह ऑफर ले सकती हैं। इस ऑफर में महिला यात्रियों को किराए पर छूट मिलेगी और यह छूट उन्हें कैशबैक के तौर पर मिलेगी। जो महिला यात्री के उसी खाते में आएगी जिससे उन्होंने अपनी यात्रा का टिकट बुक किया है। बता दें कि यह ऑफर उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिन्होंने ऑफर शुरू होने से पहले ही यात्रा का टिकट बुक कर लिया हो।
कोरोना गाइडलाइन का रखना होगा ध्यान
कोरोना काल में रेल सेवाओं को कम कर दिया गया था। वहीं अब कोरोना मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर से रेलवे की सुविधाएं शुरू होने जा रही है। 7 अगस्त से लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुबई में तेजस एक्सप्रेस का सफर शुरू हो चुका है। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलाई जाएंगी। बता दें कि ट्रनों की सुविधाएं जरूर चालू की जा रही है लेकिन इसमें कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। कोरोना को देखते हुए प्लेटफार्म पर यात्री के अलावा किसी को अनुमति नहीं है। इसके साथ ही यात्री को सफर के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य है। कोरोना के कहर से लोगों ने ट्रेन में सफर कम कर दिया था जिससे ट्रेने खाली चल रही थी। वहीं अब कोरोना मरीजों की संख्या में भी तेजी से कमी देखने के बाद रेल यात्रा को वापस शुरू कर दिया गया है।