Advertisment

Indian Railway: भारतीय रेल के इस फैसले से यूरोपीय बाजार में बजेगा डंका

Indian Railway: भारतीय रेल के इस फैसले से यूरोपीय बाजार में बजेगा डंका This decision of Indian Railways will ring in the European market

author-image
Bansal News
Indian Railway: भारतीय रेल के इस फैसले से यूरोपीय बाजार में बजेगा डंका

भोपाल। भारतीय रेल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए वंदे भारत, राजधानी, शताब्दी व अन्य सुपर फास्ट ट्रेनों के पहियों का निर्माण भारत में ही किए जाने का फैसला किया है। रेलवे ने एसके लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि अब भारत में ही ट्रेन के पहियों का निर्माण किया जाएगा।

Advertisment

बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट को 18 माह के अंदर ही शुरु किया जाएग ताकि जल्द-जल्द यह कार्य़ शुरु किया जा सके। दरअसल इस प्रोजक्ट के तहत भारत रेल संसाधनों के मामले में दूसरे देशों पर रहने वाली निर्भरता को दूर करना चाहता है। जिस दिशा में यह पहला कदम है।

बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट के तहत भारत में हर वर्ष लगभग 80 हजार पहियों का उत्पादन किया जाएगा। साथ ही जारी किए गए नोटिफिकेश में यह भी बताया गया है कि इन पहियों निर्यात भी किया जाएगा, लेकिन सिर्फ यूरोपियों देशों में। भारतीय रेल के इस फैसले से यूरोपियों देशों में भारत का डंका बजेगा।

दरअसर भारत के विशाल रेल नेटवर्क के लिए हर साल भारी मात्रा में पहियों की आवश्यकता होती है, जिसे दूर करने के लिए भी यह प्रोजेक्ट अहम साबित होगा। वहीं यूरोपिय बाजारों में होने वाले निर्यात से भारत को भी इसका लाभ मिलेगा।

Advertisment

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार पहियों का निर्यातक बनने का ब्लूप्रिंट तैयार किया गया है। प्लांट लगाने को लेकर निविदा जारी की गई है। प्राइवेट कंपनियों को भारत में ही ट्रेन के पहिए बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है।

hindi news MP news madhya pradesh news Make in India Manufacture of Tracks for Vande Bharat Trains Manufacture of Wheels for High Speed Trains Manufacture of Wheels for Vande Bharat Trains Wheel Agreement Scheme Wheels and Tracks for Bullet Train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें