Indian Railway: खुशखबरी! 5 और ट्रेनों में मिलेगा जनरल टिकट, यह सुविधा भी हुई शुरू

Indian Railway: खुशखबरी! 5 और ट्रेनों में मिलेगा जनरल टिकट, यह सुविधा भी हुई शुरूIndian Railway: Good news! General tickets will be available in 5 more trains, this facility has also started

Indian Railway: खुशखबरी! 5 और ट्रेनों में मिलेगा जनरल टिकट, यह सुविधा भी हुई शुरू

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की रफ्तार में कमी आने के बाद एक बार फिर से ट्रेनों (train) का सफर शुरू हो गया है। कोरोना काल में बंद की गई कई ट्रेनों की फिर शुरूआत कर दी गई है। इसी कड़ी में अब रेलवे (Indian railway), यात्रियों को एक और सुविधा देने जा रहा है। दरअसल भोपाल रेल मंडल ने फिर से जनरल टिकट की सुविधा को शुरू करने का फैसला किया है। बता दें कि भोपाल रेल मंडल ने कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट की शुरूआत पहले ही कर दी थी। वहीं अब एक बार फिर से पांच और ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा शुरू की जा रही है। ट्रेनों में जनरल टिकट की सुविधा 5 दिसंबर से की जाएगी।

बता दें कि सामान्य श्रेणी के कोच कोरोना काल से बंद पड़े थे। वहीं अब कोरोना की रफ्तार में कमी को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक बार फिर से पांच ट्रेनों में अनरिजर्व(जनरल) टिकट को शुरू करने का फैसला किया गया है। भोपाल रेल मंडल की 5 और ट्रेनों में 5 दिसंबर से यात्रियों को जनरल टिकट मिलने शुरू हो जाएगा। वहीं रेलवे की इस पहल के बाद उन यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी जो आसपास के शहरों में रोजाना यात्रा करते हैं।

इन ट्रेनों में मिलेगी यह सुविधा

यात्रियों का सफर और आसान होने वाला है। भोपाल से शुरू होने वाली 5 और ट्रेनों में जनरल टिकट मिलेगा। गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस,एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19324 भोपाल- डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं भोपाल से शुरू होने वाली 5 ट्रेनों में पहले ससे ही जनरल टिकट 8 नवंबर से मिल रही है। जिसमें हबीबगंज-आधारताल- हबीबगंज इंटरसिटी, भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस,इटारसी भोपाल इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस,भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी,इटारसी से प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस शामिल है।

यह भी मिलेगी सुविधा

भोपाल रेल मंडल ने दो और ट्रेनों में मंथली पास की सेवा फिर से शुरू कर दी। इन सेवा के शुरू होने के बाद उन यात्रियों को फायदा मिलेगा जो रोज अप-डाउन करते है। बता दें कि यह सुविधा रेलवे ने गाड़ी संख्या 01883/01884गुना-ग्वालियर-गुना एक्सप्रेस स्पेशल में और गाड़ी संख्या 01117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस स्पेशन में शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article