Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी,बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे इन ट्रेनों में सफर! जानें डिटेल

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे इन ट्रेनों में सफर, जानें डिटेलIndian Railway: Good news for railway passengers! You will be able to travel in these trains without reservation, know details

Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी,बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे इन ट्रेनों में सफर! जानें डिटेल

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की रफ्तार में कमी आने के बाद एक बार फिर से ट्रेनों (train) का सफर शुरू हो गया है। कोरोना काल में बंद की गई कई ट्रेनों की फिर शुरूआत कर दी गई है। इसी कड़ी में अब रेलवे (Indian railway), यात्रियों को एक और सुविधा देने जा रहा है। दरअसल अब ट्रेनों में यात्रियों को अनारक्षिअत साधारण श्रेणी (Unreserved general Category) के कोच की सुविधा भी दी जाएगी। जिसमें यात्री बिना रिजर्वेशन या कम पैसों में ट्रेन में सफर कर सकते हैं। बता दें कि रेलवे ने 26 अक्टूबर से पूर्व मध्य रेल के कई स्टेशनों के बीच चलने वाली करीब 13 ट्रेनों में साधारण श्रेणी के कोच को अनारक्षित कोच में बदलने का फैसला किया है। यह कोच डेली पैसेंजर्स को ध्यान में रखते हुए शुरू किए जा रहे हैं। जिसके बाद यात्रियों का सफर और आसान हो जाएगा।
इन ट्रेनों में बदले गए कोच
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है। जिसके बाद साधारण श्रेणी के कोच को अनारक्षित कोच में बदला जा रहा है। रेलवे से करीब 13 से ज्यादा ट्रेनों के कोच को बदलने का फैसला किया है। जिसमें गाड़ी संख्या 03349/03350 पटना-सिंगरौली-पटना स्पेशल ट्रेन में अभी आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 04 रेलवे के फैसले के बाद अब 3 कोच - डी-02, डी-03 और डी-04 अनारक्षित श्रेणी के होंगे। गाड़ी संख्या 02567/02568 सहरसा-पटना-सहरसा राज्यरानी स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के अभी 17 कोच है।
जिसमें अब 3 कोच-डी-15, डी-16 ,डी-17 अनारक्षित श्रेणी के लिए किए जा रहे हैं। गाड़ी संख्या 03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन फिलहाल आरक्षित साधारण श्रेणी के कोच 5 है। इनमें अब 3 कोच - डी-03, डी-04 एवं डी-05 अब अनारक्षित श्रेणी के रहेंगे। गाड़ी संख्या 03653/03654 जयनगर-दानापुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन में भी बदलाव किया जा रहा है। इसमें आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की कुल संख्या 9 है वहीं अब 3 कोच डी-07, डी-08 एवं डी-09 अब अनारक्षित श्रेणी के रहेंगे। गाड़ी 03227/03228 सहरसा-राजेंद्र नगर-सहरसा स्पेशल ट्रेन में 9 कोच है जिसमें अब 3 कोच - डी-15, डी-16 एवं डी-17 अब अनारक्षित श्रेणी के रहेंगे।

गाड़ी संख्या 03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर स्पेशल ट्रेन में आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की अभी संख्या 19 है, जिसमें 4 कोच - डी-16, डी-17, डी-18 एवं डी-19 अब अनारक्षित श्रेणी के रहेंगे। वहीं गाड़ी संख्या 03243/03244 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल ट्रेन के कोच की बात की जाए तो यहां आरक्षित साधारण श्रेणी के कुल 22 कोच है। जिसमें अब 4 कोच - डी-19, डी-20, डी-21 एवं डी-22 अब अनारक्षित श्रेणी के रहेंगे। गाड़ी संख्या 03249/03250 पटना-भभुआ रोड-पटना स्पेशल ट्रेन में अभी कुल आरक्षित साधारण श्रेणी के कोचों की संख्या 13 है। वहीं 3 कोच - डी-11, डी-12 एवं डी-13 अब अनारक्षित श्रेणी के रहेंगे। गाड़ी संख्या 03305/03306 धनबाद-डेहरी ऑन सोन-धनबाद स्पेशल ट्रेन में कोचों की कुल संख्या 16 है जिसमें 4 कोच - डी-13, डी-14, डी-15 एवं डी-16 अब अनारक्षित श्रेणी के हैं।

गाड़ी संख्या 03329/03330 धनबाद-पटना-धनबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में वर्तमान में आरक्षित साधारण श्रेणी के कुल 6 कोच है। जिसमें से 3 कोच - डी-04, डी-05 एवं डी-06 अब अनारक्षित श्रेणी के लिए रहेंगे। गाड़ी संख्या 03347/03348 पटना-बरकाकाना-पटना स्पेशल ट्रेन में अभी ट्रेनों की संख्या 4 रखी गई है। जिसमें 3 कोच - डी-02, डी-03 एवं डी-04 अब अनारक्षित श्रेणी के होंगे ।गाड़ी संख्या 05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन में अभी ट्रेनों की संख्या 9 रखी गई है। जिसमें कोच - डी-07, डी-08 एवं डी-09 अब अनारक्षित श्रेणी के रखेंगे। गाड़ी संख्या 03331/03332 धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में अभी कोच की संख्या 6 रखी गई है जिसमें 3 कोच - डी-04, डी-05 एवं डी-06 अब अनारक्षित श्रेणी के लिए रखे जाएंगें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article