Advertisment

ये कार्ड दिखाएं: AIIMS और PGI में सीधे इलाज कराएं, 37 लाख से ज्‍यादा रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी

Railways UMID Health Card: भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के लिए एक बड़ खबर सामने आई है। आपको बात दें कि रेलवे ने अपने कर्मचारियों, पेंशनर्स और

author-image
Aman jain
Railways UMID Health Card

Railways UMID Health Card

Railways UMID Health Card: भारतीय रेलवे के कर्मचारियों के लिए एक बड़ खबर सामने आई है। आपको बात दें कि रेलवे ने अपने कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य देखभाल नीति में एक महत्वपूर्ण और बड़ा बदलाव किया है।

Advertisment

रेलवे अपने कर्मचारियों के लिए सरकारी इलाज की सुविधा को बेहतर करने जा रही है। रेलवे ने अपने कर्मचारियों को 100 रुपये वाला एक कार्ड दिखाने पर सीधे एम्‍स और पीजीआई जैसे अस्पताल में इलाज मिलने की सुविधा की है। रेलवे ने कर्मचारियों के लिए एक UMID नाम का एक कार्ड बनाया है। आइए हम आपको इस कार्ड की पूरी जानकारी देते हैं।

क्‍या होता है UMID कार्ड

आपको बता दें कि रेलवे अपने सभी कर्मचारियों, उनके आश्रितों और पेंशनर्स को यूनिक मेडिकल आइडेंटिफिकेशन (UMID) कार्ड जारी करेगा जिसके द्वारा रेलवे के पैनल में शामिल अस्पतालों और देश के सभी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (AIIMS) में इन कर्मचारियों और इनके आश्रितों को फ्री इलाज की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने बताया है कि वह अपने कर्मचारियों के लिए ये कार्ड सिर्फ 100 रुपए में बनाएगा। कर्मचारी इस कार्ड का यूज इमरजेंसी या सामान्य इलाज में करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Stock Market Crash: खुलते ही गिर गया शेयर बाजार,  सेंसेक्स 721 तो निफ्टी 196 अंक आया नीचे, जानें क्‍या है बाजार का हाल

Advertisment

37 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा (Railways UMID Health Card)

रेलवे से प्राप्‍त जानकारी की माने तो विभाग की इस नई स्‍कीम से लगभग 12.5 लाख कर्मचारियों, 15 लाख से अधिक पेंशनर्स और करीब 10 लाख आश्रितों को लाभ मिलने वाला है। रेलवे ने कहा है कि इस कार्ड के माध्यम से कर्मचारी, पेंशनर्स या आश्रित कर्मचारी, पेंशनर्स या आश्रित रेलवे के पैनल में शामिल किसी भी अस्पताल या डायग्नोस्टिक सेंटर में इलाज करवा सकते हैं। यदि किसी रेलवे कर्मचारी के पास UMID कार्ड उपलब्‍ध नहीं है, तो उनका UMID नंबर से भी इलाज किया जा सकता है।

डिजीलॉकर में रखा जाएगा कार्ड (Railways UMID Health Card)

रेलवे कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों को हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (HMIS) के जरिये उनकी रिक्‍वेस्‍ट के बाद ये कार्ड दिया जाएगा। इसे कर्मचारी और पेंशनर के डिजीलॉकर में रखा जाएगा। HMIS ऐप पर भी संबंधित कर्मचारी और पेंशनर की प्रोफाइल पर कार्ड दिया जाएगा। कार्ड के जरिये रेलवे के पैनल में शामिल किसी भी हॉस्पिटल में और सभी एम्‍स हॉस्पिटल में इलाज कराया जा सकेगा। अब से इसके लिए किसी भी प्रकार के रेफरल की जरूरत नहीं होगी। ये कार्ड इलाज के लिए मान्‍य होगा।

यह भी पढ़ें- Sahara News: सहारा में सालों से फंसा पैसा जल्‍द मिलेगा वापस! सुप्रीम कोर्ट ने दिया सख्त आदेश, ग्राहकों की जग गई उम्‍मीद

Advertisment

indian railway भारतीय रेलवे रेलवे कर्मचारी Free treatment for railway employees Indian Railways employees health card UMID card for railway employees Indian Railways healthcare policy रेलवे विशिष्ट चिकित्सा पहचान कार्ड रेलवे स्‍वास्‍थ्‍य नीति Indian railway indian Railway Employees Railway medical insurance Railway Employees medical card Railway Employees UMID card रेलवे कर्मचारी इलाज बीमा रेलवे कर्मचारी मेडिकल कार्ड रेलवे कर्मचारी यूएमआईडी कार्ड
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें