हाइलाइट्स
- इमरजेंसी टिकट अब यात्रा से एक दिन पहले ही मिलेंगे
- वेटिंग टिकट पर स्लीपर और AC कोच में रोक
- तत्काल टिकट बुकिंग में आधार और OTP अनिवार्य
Railway Emergency Quota Rules 2025: रेलवे यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भारतीय रेलवे ने इमरजेंसी कोटा (Emergency Quota) में टिकट बुकिंग को लेकर नए नियम लागू कर दिए हैं। अब यात्रियों को यात्रा के दिन नहीं, बल्कि एक दिन पहले ही इमरजेंसी टिकट के लिए आवेदन करना होगा। यह नियम 21 जुलाई 2025 से देशभर में लागू हो गया है।
इमरजेंसी कोटा बुकिंग के बदले हुए नियम:
रेलवे बोर्ड के मुताबिक, इमरजेंसी कोटा आवेदन करने के नियम अब यात्रा के समय के आधार पर तय होंगे:
सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच यात्रा करने वाली ट्रेनों के लिए:
आवेदन यात्रा से एक दिन पहले दोपहर 12 बजे तक देना अनिवार्य होगा।
दोपहर 2:01 बजे से रात 11:59 बजे के बीच यात्रा करने वाली ट्रेनों के लिए:
आवेदन एक दिन पहले शाम 4 बजे तक जमा करना होगा।
रविवार या सार्वजनिक छुट्टियों पर चलने वाली ट्रेनों के लिए:
आवेदन पिछले कार्यदिवस के दफ्तर समय में देना जरूरी है।
जैसे – रविवार की ट्रेन के लिए शुक्रवार तक आवेदन करना होगा।
क्या है इमरजेंसी कोटा (EQ)?
इमरजेंसी कोटा रेलवे की विशेष सुविधा है, जो गंभीर परिस्थितियों वाले यात्रियों को टिकट उपलब्ध कराता है। इसमें आमतौर पर मेडिकल इमरजेंसी, वरिष्ठ नागरिक, सरकारी अधिकारी या किसी विशेष स्थिति के यात्री आते हैं। इस बदलाव से वास्तविक जरूरतमंद यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी और टिकटों की कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी।
रेलवे द्वारा हाल ही में किए गए 3 बड़े बदलाव:
1. ट्रेन चार्ट 8 घंटे पहले होगा तैयार
अब ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा (पहले 4 घंटे पहले होता था)।
इससे यात्रियों को वैकल्पिक टिकट बुक करने का समय मिलेगा।
नियम 1 जुलाई 2025 से लागू है।
2. तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य
अब IRCTC से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी है।
15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन भी लागू हो गया है।
एजेंट्स को पहले 30 मिनट तक बुकिंग की अनुमति नहीं होगी।
3. वेटिंग टिकट वालों के लिए बड़ा झटका
अब वेटिंग टिकट वाले यात्री Sleeper या AC कोच में यात्रा नहीं कर सकेंगे।
उन्हें केवल जनरल कोच में ही यात्रा की अनुमति होगी।
यह नियम 1 मई 2025 से लागू है।
उल्लंघन पर लगेगा जुर्माना:
AC कोच में पकड़े जाने पर: ₹440
स्लीपर कोच में पकड़े जाने पर: ₹250