नई दिल्ली। Indian Railway Cancel Train News दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है। IRCTC सर्दियों की शुरूआत होते INDIAN RAILWAY ही इस महीने लंबी सरकारी छुट्टियों की भी झड़ी लगेगी। CANCEL TRAIN LIST वो इसलिए क्योंकि इसी महीने क्रिसमस आने के साथ—साथ ठंडी की छुट्टियां भी लगेगी। ऐसे में अगर आपने भी कहीं घूमने का प्लान बनाया है तो आपको बता दें ईस्ट सेंट्रल रेलवे द्वारा तीन महीने यानि दिसंबर तक के लिए 12 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के फेरों में भी कमी की गई है। इसके पीछे कारण ठंड को बताया जा रहा है। जी हां ठंड बढ़ने के कारण कोहरा होने के कारण इन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
रेलवे ने ट्ववीट कर दी जानकारी —
आपको बता दें ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने ट्वीट कर बताया कि “कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के उद्देशय से दिनांक 01.12.2022 से 28.02.2023 तक पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से खुलने/पहुंचने या गुजरने वाली कुछ और ट्रेनों का परिचालन रद्द तथा परिचालन के दिनों में कमी की गई है।”
किन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल
1. गाड़ी संख्या – 14524 – अम्बाला छावनी-बरौनी – मंगलवार, शनिवार. (3 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
2. गाड़ी संख्या – 14523 – बरौनी – अम्बाला छावनी – सोमवार, गुरुवार (5 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
3. गाड़ी संख्या – 14006 – आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी – डेली – (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
4. गाड़ी संख्या – 14005 – सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल – डेली – (3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
5. गाड़ी संख्या – 14674 – अमृतसर – जयनगर – मंगल, गुरु, शुक्र, शनि (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
6. गाड़ी संख्या – 14673 – जयनगर – अमृतसर – सोम, बुध, गुरु, शनि (3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
7. गाड़ी संख्या – 15903 – डिब्रुगढ़ – चंडीगढ़ – सोमवार, शुक्रवार (2 दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल)
8. गाड़ी संख्या – 15904 – चंडीगढ़ – डिब्रूगढ़ – बुधवार, रविवार (4 दिसंबर से 1 मार्च तक कैंसिल)
9 .गाड़ी संख्या 15621 – कामाख्या – आनंद विहार टर्मिनल – गुरुवार (1 दिसंबर से 23 फरवरी तक कैंसिल)
10.गाड़ी संख्या 15622 – आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या – शुक्रवार (2 दिसंबर से 24 फरवरी तक कैंसिल)
11. गाड़ी संख्या 14617 – बनमनखी – अमृतसर – डेली – (3 दिसंबर से 2 मार्च तक कैंसिल)
12. गाड़ी संख्या 14618 – अमृतसर – बनमनखी – अमृतसर – डेली (1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कैंसिल)
इन गाड़ियों के फेरे हुए कम —
ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेनों को कैंसिल (Indian Railways Train Cancelled full list) करने के अलावा कुछ गाड़ियों की फेरी में भी कमी गई है। इसमें गाड़ी संख्या 12505 कामाख्या- आनंद विहार टर्मिनल, 12506 आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी – नई दिल्ली, 12524 नई दिल्ली – न्यू जलपाईगुड़ी शामिल है।