Indian Railway Bike Parcel : भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारतीय रेलवे से रोजाना लाखों की संख्या में लोग सफर करते है। इतना ही नहीं ट्रेन से रोजाना पार्सल भी एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपको अपनी बाइक किसी दूसरे शहर भेजना है तो इसके लिए क्या जरूरी नियम है। और कैसे बाइक भेजने के लिए बुकिंग होती है। आइए आपको बताते है।
भारतीय रेलवे से ट्रांसपोर्ट करना अच्छा और सस्ता ऑप्शन हो सकता है। रेलवे की मदद से आसानी से अपना सामान एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा सकता है। ट्रेन से बाइक या स्कूटर भेजने के लिए कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होता है। ट्रेन से बाइक ट्रांसपोर्ट करने के लिए दो तरीके होते है। एक तो लगेज के रूप में या पार्सल के रूप में। लगेज का मतलब होता है सामान को आप सफर के दौरान अपने साथ ले जा रहे हैं। वहीं पार्सल का मतलब आप सामान अपनी पसंद की जगह पर भेज रहे हैं, लेकिन उसके साथ यात्रा नहीं कर सकते।
बाइक कैसे करें पार्सल?
बाइक पार्सल करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन पर जाना होगा। पार्सल काउंटर से आपको पूरी जानकारी लेनी होगी। बाइक ट्रांसपोर्ट करने के लिए आपको कुछ जरूरी कागजात देने होते है। रेलवे स्टेशन जाने से पहले आपको डॉक्युमेंट्स की ओरिजनल कॉपी और फोटोकॉपी दोनों अपने साथ रखनी होगी। आपके जरूरी डाक्यूमेंट की जांच होने के बाद आपकी बाइक के टैंक को चौक किया जाता है। अगर आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन आपके नाम नहीं है तो आप अपनी आईडी से गाड़ी बुक कर सकते है, लेकिन इसके लिए बाइक की आरसी और बीमा के कागज देने होंगे, बाइक को अच्छी तरह से पैक कराना होगा। सबसे जरूरी बात पार्सल की बुकिंग रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होती है। लेकिन लगेज की बुकिंग आप कभी भी करा सकते है।
कितना लगेगा किराया?
रेलवे से सामान भेजने के लिए वजन और दूरी तहत किराया लिया जाता है। लगेज का चार्ज पार्सल के मुकाबले अधिक होता है। 500 किलोमीटर दूर तक बाइक भेजने के लिए आपको कम से कम 1200 रुपये चुकाने होते है। हालांकि इसमें थोड़ा अंतर आ सकता है। इसके अलावा बाइक की पैकिंग पर करीब 300-500 रुपये तक का खर्च आ सकता है।
बाइक ट्रांसपोर्ट करने के लिए जरूरी बातें
जिस दिन आप बाइक भिजवाना चाहते हैं, उससे कम से कम एक दिन पहले बुकिंग कराएं। बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और बीमा के कागज साथ में होने चाहिए, आपका आईडी कार्ड जैसे आधार, ड्राइविंग रुलाइसेंस आदि भी साथ में लगेगा। बाइक अच्छी तरह पैक होनी चाहिए, खासतौर से हेडलाइट, बाइक में पेट्रोल नहीं होना चाहिए। गाड़ी में पेट्रोल होने पर 1000 रुपये का जुर्माना देना होगा।