सागर। Indian Railway रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। sagar railway news यदि आप बीना से दमोह या bhoplal railway news इसके बीच पड़ने वाली जगहों पर जाने के लिए रेल का सहारा लेना चाहते हैं तो अब आपका सफर आसान होने वाला है। क्योंकि पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा बीना-दमोह के बीच नई पैसेंजर ट्रेन सोमवार 12 दिसंबर यानि से शुरू की जा रही है। आपको बता दें बीते ढाई साल से ये ट्रेन बंद पड़ी थी। जिसे आज से फिर शुरू किया गया है।
लगेंगे अनारिक्षत कोच —
आपको बता दें इस पेसेंजर ट्रेन में अनारक्षित श्रेणी के 10 कोच रहेंगे। जिनमें किराया अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों की भांति ही लिया जाएगा। सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोविड के चलते ढाई साल पहले इसे बंद कर दिया गया था। जिसे आज फिर से शुरू किया जा रहा है।
18 स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन —
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीना—दमोह पेसेंजर ट्रेन पूरी तरह अनारक्षित रहेगी। जिसका बीना से दमोह के बीच सभी 18 स्टेशनों पर इस ट्रेन का स्टापेज रहेगा। सांसद प्रतिनिधि विनोद चौकसे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोमवार को ट्रेन नंबर 01885 बीना-दमोह पैसेंजर बीना से शाम 6 बजे रवाना होगी। जो शाम 7:35 पर सागर स्टेशन और रात 10 बजे दमोह स्टेशन पहुंचेगी। इसके वापसी के लिए ये गाड़ी ट्रेन नंबर 01886 दमोह-बीना पैसेंजर मंगलवार को सुबह 6 बजे दमोह स्टेशन से प्रस्थान करेगी। जो सुबह 7:35 पर सागर तो सुबह 9:35 पर बीना पहुंचेगी। सबसे अच्छी बात ये है कि ये ट्रेन डेली चलेगी। इस ट्रेन को मार्ग के सभी 18 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में स्टॉपेज दिया गया है। जिससे इन सभी छोटी जगहों के स्टेशनों पर रुकने वाले यात्रियों बेहद सावधानी होगी और उनका सफर आसान होगा।
3 अप्रैल से चलेगी कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन —
गाड़ी नंबर 02198/97 जबलपुर कोयबटूर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। अगर आप भी जबलपुर से कोयंबटूर के लिए सफर करना चाहते है। तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि इसका समय बढ़ा दिया गया है। ये ट्रेन शुक्रवार को 31 मार्च तक तथा कोयंबटूर जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल 3 अप्रैल 2023 तक चलेगी। इसके पूर्व इस गाड़ी को 30 दिसंबर और 2 जनवरी तक चलाने का निर्णय लिया गया था।
कोटा मंडल के सालपुर,केसोली और छावड़ा गुगोर स्टेशन 12 दिसंबर तक मैनेटनेंस किया जाना है। जिसके चलते इस खंड पर चलने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसमें ट्रेन नंबर 14813/14814 जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस को दोनों दिशाओं में कोटा रुठियाई बीना भोपाल की जगह कोटा नागदा संत हिरदाम नगर भोपाल मार्ग होते हुए चलेगी। अगर आप भी इस रूट पर सफर करने जा रहे हैं तो परेशानी से बचने के लिए हेल्प लाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं।