भोपाल। Indian Railway अगर आप आज भोपाल या जबलपुर से कहीं सफर bhopal-jabalpur करने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें। वरना आपका सफर सुहावना होने की जगह और परेशानी वाला हो जाएगा। दरअसल भोपाल-जबलपुर में रेल लाइन दोहरीकरण के चलते रेलवे द्वारा 43 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इतना ही नहीं 7 ट्रेनें ऐसी हैं जिनके रूट भी बदले गए हैं। आपको बता दें रेल लाइन के दोहरी करण का ये काम पश्चिम मध्य रेल जबलपुर और भोपाल मंडल के मालखेड़ी-महादेवखेड़ी स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण के तहत किया जा रहा है। जहां पर इस कार्य के चलते प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। यही कारण है जिसकी वजह से रेलवे द्वारा 43 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
चेक कर लें ये लिस्ट —
अगर आप भी आज कहीं ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो पहले इन ट्रेनों की लिस्ट भी चेक कर लें। ताकि आपको स्टेशन पहुचने के बाद घर वापसी न करना पड़े। हालांकि रेलवे द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार काम पूरा होते ही इन ट्रेनों का संचालन पुन: होने पहले की तरह होने लगेगा।
ये ट्रेनें कैंसिल रहेंगी
06603/06604 बीना-कटनी-बीना मेमू ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक।
11271/11272 इटारसी-भोपाल-इटारसी विध्याचल एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक।
22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन 10 से 17 नवंबर तक।
22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 18 नवंबर तक।
22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 12 एवं 16 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 15 और 17 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
02186/02185 रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन 12 नवंबर को दोनों दिशाओं में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 9 से 17 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 11 से 19 नवंबर तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
18573 विशाखापट्टनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 10 और 17 नवंबर को निरस्त रहेगी।
18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस ट्रेन 12 और 19 नवंबर को निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें भी नहीं चलेगी
13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 10 एवं 17 नवंबर को नहीं चलेगी।
13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 12 और 19 नवंबर को नहीं चलेगी।
19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 7 एवं 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन 10 एवं 17 नवंबर को
20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 12 नवंबर को निरस्त रहेगी।
20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 11 नवंबर को नहीं दौड़ेंगी।
18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को निरस्त रहेगी।
ये ट्रेनें भी निरस्त रहेगी
20471 पूरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
20472 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 13 नवंबर को नहीं चलेगी।
18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
02181 रीवा-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन 13 नवंबर को।
02182 उदयपुर सिटी-रीवा स्पेशल ट्रेन 14 नवंबर को निरस्त रहेगी।
18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 14 नवंबर को नहीं चलेगी।
18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर नहीं चलेगी।
22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 11 एवं 15 नवंबर को नहीं दौड़ेगी।
22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 12 एवं 16 नवंबर को नहीं चलेगी।
20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 11, 12 और 15 नवंबर को निरस्त रहेगी।
20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन 12, 13 और 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
04044 नजमुद्दीन-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को नहीं चलेगी।
04043 अंबिकापुर-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन 17 नवंबर को निरस्त रहेगी।
20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को निरस्त रहेगी।
20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को नहीं चलेगी।
12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 15 नवंबर को।
12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को।
22169 रानी कमलापति-संतरागाछी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को।
22170 संतरागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को।
19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर को।
19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को।
इन ट्रेनों के रूट बदले
12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11, 13 और 16 नवंबर को वाया कटनी साउथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर गुजरेगी।
11466 जबलपुर-वैरावल एक्सप्रेस 11, 14 और 18 नवंबर को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल होकर।
11465 वैरावल-जबलपुर एक्सप्रेस 12 और 14 नवंबर को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर होकर।
18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर तक वाया कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर।
18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11 से 18 नवंबर तक वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ओहान-सतना-कटनी होकर।
रि-रूटिंग रेल गाड़ियां
12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 16 और 17 नवंबर को कटनी मुड़वारा-बीना मालखेड़ी-बीना-महादेवखेड़ी होकर।
12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 16 एवं 17 नवंबर को महादेवखेड़ी-बीना-बीना मालखेड़ी-कटनी मुड़वारा होकर।