Indian precedent salary and allowances: भारत का राष्ट्रपति (President Of India) देश का मुखिया होने के साथ-साथ भारत का प्रथम नागरिक भी होता हैं। राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ भी होते हैं। भारत का राष्ट्रपति यहां के राष्ट्रपति भवन में रहते है, जो दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रपति भवन है।क्या आप जानते हैं कि इस नेतृत्व में शामिल भारत के राष्ट्रपति की सैलरी क्या होती है और क्या सुविधाएं मिलती है।Indian precedent salary and allowances
राष्ट्रपति की सैलरी (President Salary)
इस समय भारत के राष्ट्रपति का प्रतिमाह 5 लाख रुपये सैलरी के रूप में मिलती है। जिस पर उन्हें किसी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना होता है। इसके अलावा राष्ट्रपति को कई भत्ते भी मिलते हैं।
आवास: नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास है। यह 2,00,000 वर्ग फुट में बना हुआ है और इसमें 340 कमरे हैं। यहां पर करीब 200 लोग काम करते हैं। आपको पता होना चाहिए कि राष्ट्रपति के निवास, स्टाफ, मेहमानों और भोजन आदि पर सालाना करीब 22.5 मिलियन खर्च होता है।
आजीवन सुविधाएं: भारत के राष्ट्रपति को फ्री इलाज और आवास की सुविधा मिलती हैं।
सुरक्षा: भारत के राष्ट्रपति कस्टम-बिल्ट ब्लैक मर्सिडीज बेंज S600 (W221) पुलमैन गार्ड के हकदार हैं। राष्ट्रपति के पास आधिकारिक यात्राओं के लिए हथियारों से लैस लंबी गाड़ी लिमोजिन भी साथ होती है। साथ ही राष्ट्रपति के कारवां में 25 गाड़ियां होती हैं। राष्ट्रपति के पास 86 प्रेसीडेंशियल बॉडीगार्ड होते हैं।
रिटायरमेंट के बाद की सुविधाएं
– राष्ट्रपति को रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में 1.5 लाख प्रतिमाह मिलता है। साथ ही स्टाफ पर खर्च करने के लिए 60 हजार रुपये महीना अलग से दिया जाता है।
– जीवन भर के लिए एक मुक्त बंगला (टाइप VIII) मिलता है।
– दो मुफ्त लैंडलाइन और एक मोबाइल फोन।
– ट्रेन या हवाई मार्ग से एक साथी के साथ मुफ्त यात्रा व जीवन भर के लिए मुफ्त वाहन सुविधा।
– दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी और 2 सेक्रेटरी।
Indian precedent salary and allowances
ये भी पढ़ें- लिंक पर क्लिक करें
पढ़िए वो मस्जिद जहां सबसे पहले हुई थी लाउडस्पीकर से अजान
maa Sharda temple maihar :जानिए मैहर के मां शारदा मंदिर में सबसे पहले पूजा कौन और कैसे करता है
online coaching vs offline coaching:ऑनलाइन कोचिंग करें या फिर ऑफलाइन,जानिए कौन है बेहतर..
MP Best Engineering College: एमपी के सबसे बढ़िया TOP इंजीनियरिंग कॉलेज
biryani history: जानिए विदेश से भारत तक ‘बिरयानी‘ कैसे पहुंची?
why Diamond city name is panna:जानिए डॉयमंड सिटी पन्ना के नाम के पीछे की हैरान करने वाली कहानी