Indian Navy SSR Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले और इंडियन नेवी में जाने का सपना संजोए बैठे शिक्षित युवाओं के लिए अब शानदार मौका सामने आया है जिसके चलते अब 1400 पदों पर आवेदन आ गए है। जिसमें शामिल होने के लिए आप 8 दिसंबर से फॉर्म भर सकेगे।
जानें कैसे करे आवेदन
आपको बताते चलें कि, भारतीय नौसेना में अग्निवीर (Agniveer Bharti 2022) के 1400 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है जिसके लिए ये भर्ती सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट के माध्यम से होगी, जिसमें ऐसा करने के लिए इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जा सकते है। जिसके लिए अग्निवीर पद पर आवेदन 08 दिसंबर से शुरू होंगे और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 दिसंबर 2022 रखी गई है।
जानें क्या पात्रता है अनिवार्य
आपको बताते चलें कि, इसके लिए आवेदन करने वाले युवाओं के लिए पात्रता मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है जिसमें कैंडिडेट का जन्म 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच होना जरूरी है। वही पर इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. ये भी जान लें कि इन पद के लिए केवल अविवाहित महिला और पुरुष अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर होगा।