हाइलाइट्स
-
भारत की तीन मैचों में से दो जीते, एक ड्रॉ खेला
-
कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे दो गोल
-
अब भारत को बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से खेलना है
Paris Olympics 2024 Hockey : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का अजेय अभियान जारी है।
मंगलवार पूल बी के अपने तीसरे मुकाबले में आयरलैंड को 2-0 से धो दिया। मुकाबले के दोनों शुरुआती को गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह की स्टिक से आए।
यहां बता दें इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में न्यूलीलैंड को 3-2 से हराया था, जबकि दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था।
इस पूल में अब भारत को अब डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया से और खेलना है।
कप्तान हरमनप्रीत ने दागे दो गोल
आयरलैंड के खिलाफ भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पहला गोल पेनॉल्टी कार्नर पर 11वें मिनट में किया,
जबकि दूसरा गोल पेनॉल्टी स्ट्रोक पर मैच के 19वें मिनट में दागा। इन दो गोलों के बाद टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली थी।
पूर्व ओलंपियन और भारतीय जूनियर टीम के कोच रहे समीर दाद ने भारत-आयरलैंड मुकाबले को लेकर कहा कि आज टीम बेहतर कॉम्बिनेशन से खेली।
मिडफिल्ड और स्ट्राइकर्स के बीच गेंद का लेन-देन शानदार रहा। डिफेंस में भी गोलकीपर श्रीजेश ने अपना काम बखूबी किया।
आयरिश टीम को 7 पेनॉल्टी कार्नर मिले, सभी भारतीय फिडेंस ने नाकाम कर दिए। जहां तक इंडिया टीम के पेनॉल्टी कार्नर कन्वर्सन की बात है तो प्लेयर्स को एंगल नहीं मिल सका।
फिर भी एक पर पेनॉल्टी स्ट्रोक हासिल कर गोल किया और एक पेनॉल्टी कार्नर पर सीधे गोल हुआ। कुल मिलाकर टीम बहुत अच्छा खेली।
आगे काफी क्लोज मैच होंगे। बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया, दोनों पिछले ओलंपिक (टोक्यो) की फाइनलिस्ट टीमें हैं।
पूल के मैच हैं, भारतीय टीम को दोनों टीमों से मुकाबला खेलना है, जीतने पर क्वार्टरफाइनल में फायदा मिल सकता है। नाकआउट में दूसरे पूल की नीचे की टीम से खेलने का मौका मिलेगा।
भारत ने 11वें मिनट में किया गोल
भारत 11 वें मिनट में आयरलैंड के डिफेंड को बेतरतीब करते हुए गोलपोस्ट तक पहुंचा। आयरिश डिफेंडर ने भारतीय खिलाड़ी को गिरा दिया।
रेफरी ने तुरंत पेनाल्टी स्ट्रोक दिया, जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदलने में कोई गलती नहीं की। भारत ने इसके बाद भी आयरलैंड पर कई हमले किए।
दूसरे क्वार्टर फिर गोल, भारत ने दोगुनी की बढ़त
भारत ने दूसरे क्वार्टर में शुरुआत से ही हमले किए। उसने पहले 4 मिनट में ही तीन पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए और तीसरे पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में भी बदल दिया।
हरमनप्रीत सिंह ने एक बार फिर भारत के लिए गोल किया। यह टूर्नामेंट में उनका चौथा गोल था।
आयरलैंड को मिले 7 पेनॉल्टी कार्नर, सब बेकार
मैच में आयरलैंड ने वापसी की हर कोशिश की, लेकिन लेकिन भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश सारे आयरिश आक्रमणों को बेकार कर दिया।
मैच में आयरलैंड ने 7 पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किए हैं, लेकिन गोल एक भी नहीं कर सका है।
पूर्व ओलंपियन जलालउद्दीन रिजवी (लॉस एंजिल्स- 1984) ने आयरलैंड से जीत को लेकर कहा कि हिंदुस्तान की टीम अच्छा खेली है, जिसमें कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने शानदार कप्तानी निभाई है।
दो गोल भी किए हैं। आयरलैंड टीम को कमजोर नहीं माना जा सकता, वह भी क्वालीफाई करके आई है।
साथ ही ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम आयरलैंड से 2-1 से ही जीत सकी। भारतीय टीम यूरोपियन स्टाइल में ही खेली।
लम्बे-लम्बे पास देखने को मिले, जिसका टीम को फायदा भी हुआ। टीम के खिलाड़ियों ने कम गलतियां की हैं। अभी तक टीम फायदे में ही रही है।
पॉइंट टेबल में 7 अंक के साथ सबसे ऊपर है। इस जीत से नाटआउट (क्वार्टरफाइनल ) में पहुंचना तय हो गया है।
टीम अपने बी ग्रुप में ऊपर रहेगी तो नाकआउट में ग्रुप ए की निचली टीम से खेलना का मौका मिलेगा। जो सेमीफाइल में पहुंचने के लिए काफी अच्छा रहता है।
खेल खत्म होने के 10 मिनट पहले हरमनप्रीत को ग्रीन कार्ड
खेल खत्म होने के 10 मिनट पहले हरमनप्रीत को ग्रीन कार्ड दिखा कर मैदान के बाहर किया गया।
वे अंपायर के निर्णय का विरोध कर रहे थे। इस वजह से टीम को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। हालांकि, आयरलैंड पूल की सबसे कमजोर टीम साबित हो रही है।
ऐसी गलतियां अगले दो मैचों में भारत के लिए सिर दर्द बन सकती हैं।
जानकारों को मानना कि मैच के संयम बना कर खेलना जरूरी है, वरना डिसीप्लेनरी एक्शन सख्त हो गए हैं। जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ सकता है।
देश के जाने माने हॉकी कोच वायएस चौहान को भारत-आयरलैंड मैच को लेकर कमेंट्स है कि भारतीय टीम अच्छा खेली और अब तक बिना किसी अपसेट के आगे बढ़ रही है… यह भी अच्छा है।
फिर भी टीम को पेनॉल्टी कार्नर कन्वर्सन और प्रतिद्वंदी टीम पेनॉल्टी कार्नर हासिल ना कर सके, इस पर काम करने की जरूरत है।
आयरलैंड के खिलाफ करीब 7-8 पेनॉल्टी कार्नर मिले हैं। लेकिन गोल सिर्फ दो पर हुए। उसमें भी एक गोल आयरलैंड के डिफेंडर से लगकर हुआ।
आगे के मैच काफी टफ होने वाले हैं और उनमें पेनॉल्टी कार्नर के मौके गंवाना और सामने वाली टीम को ऐसे मौके मिलना काफी घातक हो सकते हैं।
पेनाल्टी कॉर्नर पर कम हो रहे गोल
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है। भारतीय टीम ने दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया।
हालांकि, हरमनप्रीत सिंह इसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। भारत को पेनाल्टी कॉर्नर की इस कमजोरी से उबरना होगा।
भारत को पिछले दो मैच में 13 पेनाल्टी कॉर्नर मिल हैं। भारतीय हॉकी टीम इनमें से दो पर ही गोल कर पाई।
ये भी पढ़ें: Paris Olympics: भारत को दूसरा मेडल, एक ओलिंपिक में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला Manu Bhakar
भारत का अगला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन बेल्जियम से
भारत का अगला मुकाबला अब बेल्जियम से होना है। दोनों ही टीमें एक अगस्त को आमने-सामने होंगी।
ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम दोनों ने अब तक दो-दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं। बेल्जियम ग्रुप में दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है।
अर्जेंटीना चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड और आयरलैंड क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं।