Indian Idol 12: पवनदीप राजन के नाम हुआ इंडियन आइडल का खिताब, 25 लाख रूपये के चेक के साथ मिली ये लग्जरी कार...

Indian Idol 12: पवनदीप राजन के नाम हुआ इंडियन आइडल का खिताब, 25 लाख रूपये के चेक के साथ मिली ये लग्जरी कार...

मुंबई। गाने के रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन के विजेता पवनदीप राजन चुने गए हैं। पवनदीप ने कहा कि इस जीत से उनमें और मेहनत करने की हिम्मत आई है। उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप को रविवार रात को शो का विजेता घोषित किया गया।

इससे पहले रविवार को यह शो लगातार 12 घंटे तक चला था। इस शो के जज थे अनु मलिक, हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़। पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन-12 में अपनी जीत को ‘अविश्वसनीय’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं और बहुत ही खुश हूं। यह एक जिम्मेदारी है जिसे मैं अच्छे से निभाऊंगा। इस जीत से मुझमें काम करने का भरोसा जागा है। ऑडिशन के वक्त तो मैं बहुत घबराया हुआ था, लगा था जैसे कि चुना भी नहीं जाऊंगा लेकिन यह यात्रा अच्छी रही।’’

पवनदीप को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से 25 लाख रूपये का चेक और एक मारूति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई है। अरूणिता कांजीलाल दूसरे स्थान पर और सायली काम्बले तीसरे स्थान पर आई हैं। उन्हें पांच-पांच लाख रूपये दिए गए हैं। चौथे और पांचवे स्थान पर आए दानिश और निहाल को तीन-तीन लाख रूपये दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article