Indian Grandmaster Viswanathan Anand: फिर चला ग्रैंडमास्टर आनंद का जादू, इस रैंक पर बनाई जगह

पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने रोमानिया के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट और कोंस्टेंटाइन लुपुलेस्कू को हराया । इससे पहले उन्होंने अलीरजा फिरोजा से ड्रॉ खेला था ।

Indian Grandmaster Viswanathan Anand: फिर चला ग्रैंडमास्टर आनंद का जादू, इस रैंक पर बनाई जगह

जगरेब (क्रोएशिया)।  भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने 2023 शतरंज ग्रैंड टूर पर रैपिड वर्ग के तीन दौर के बाद दो जीत के साथ बढत बना ली है । पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने रोमानिया के ग्रैंडमास्टर रिचर्ड रैपोर्ट और कोंस्टेंटाइन लुपुलेस्कू को हराया । इससे पहले उन्होंने अलीरजा फिरोजा से ड्रॉ खेला था ।

जानें कैसी रही आनंद की पोजिशन

आनंद पांच अंक के साथ शीर्ष पर है । दूसरे स्थान पर दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन, जान क्रिस्टोफ डुडा और रैपोर्ट हैं जिनके चार अंक है । भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश पहले दौर में कार्लसन से हार गए लेकिन बाद में इयान एन और फिरोजा से ड्रॉ खेलकर दस खिलाड़ियों में नौवे स्थान पर हैं ।

Image

कार्लसन से होगा सामना

आनंद का सामना अब कार्लसन से होगा जबकि आठवें दौर में आनंद की टक्कर गुकेश से होगी । रैपिड वर्ग के बाद ब्लिट्ज मुकाबले खेले जायेंगे ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article