Indian Cricket: सेमीफाइनल में हार के बाद सेलेक्शन टीम पर बड़ा एक्शन, BCCI ने सभी को किया बर्खास्त

Indian Cricket: सेमीफाइनल में हार के बाद सेलेक्शन टीम पर बड़ा एक्शन, BCCI ने सभी को किया बर्खास्त

Indian Cricket: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां टीम इंडिया को सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमिटी को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि अभी तक टीम इंडिया में सेलेक्शन का जिम्मा चेतन शर्मा की अध्यक्षता में चयन समिति का था। अब इस समिति को बर्खास्त करते हुए बीसीसीआई ने नए आवेदन मांगे है। बता दें कि मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के अलावा चयन समिति में सुनील ओशल, हरविंदर सिंह और देवाशीष मोहंती भी शामिल थे, जिन्हें अब बर्खास्त कर दिया गया है।

BCCI ने मांगे नए आवेदन

BCCI ने प्रेस रिलीज कर बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नेशनल सेलेक्टर (वरिष्ठ पुरुष) के 5 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा। रिलीज के तहत कम से कम 7 टेस्ट मैच या 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले जाने चाहिए, या 30 वनडे और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेले होंने चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 5 साल पहले खेल से रिटायर होना चाहिए। बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2022 शाम 6 बजे तक है।

https://twitter.com/BCCI/status/1593628505589264384?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1593628505589264384%7Ctwgr%5Eb4838dd684d668c3b34298e864f9a5fad19a0a78%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fcricket%2Fbcci-invites-applications-for-the-position-of-national-selectors-bcci-remove-all-selectors-indian-cricket-team%2F1447561

बता दें कि टीम इंडिया को एक बार फिर नॉकआउट मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी। जहां इंग्लैंड ने भारत को 4 ओवर रहते 10 विकेट से करारी मात दी थी। इस हार के कारण भारत का एक बार फिर से 15 साल बाद टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया।ऐसे में सेलेक्शन टीम को बर्खास्त करने की पीछे की बड़ी वजह यही माना जा रहा है। बता दें कि भारत ने आखिरी बार धोनी की कप्तानी में 2013 का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उसके बाद से लेकर 9 साल बाद भी बारत की झोली में कोई भी आईसीसी खिताब नहीं गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article