काशी के कारीगर ने टी-20 वर्ल्ड कप विजेताओं के लिए एक खास बनारसी साड़ी तैयार की है… इसमें विश्व कप का लोगो , स्टंप बाल की डिजाइन को उकेरा गया …साड़ी को बनाने में दो महीने से ज्यादा का समय लगा है…साड़ी को बनाने वाले सर्वेश कुमार का कहना है कि मैं भी जिला स्तर का क्रिकेट खिलाड़ी रह चुका हूं, बाद में व्यवसाय से जुड़ जाने के कारण खेल से दूर हो गया लेकिन आज भी मेरे रगों में क्रिकेट का जुनून है…अगर मौका मिला तो वे ये साड़ी वर्ल्ड चैंपियन के खिलाड़ियों को देंगे…
MP NEWS : MP के 17 शहरों में होगी शराबबंदी, Mohan सरकार के फैसले पर क्या बोलीं Uma Bharti?
MP के 17 शहरों में होगी शराबबंदी, Mohan सरकार के फैसले पर क्या बोलीं Uma Bharti? शराबबंदी के फैसले पर...