/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Paris-Olympics-2024-2.webp)
Paris Olympics 2024:भारतीय बैडमिंटन स्टार और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पुसरला वेंकट सिंधु (PV Sindhu) पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पीवी सिंधु ने स्टोनिया की कुउबा क्रिस्टिन को शिकस्त देकर प्री-क्वार्टर फाइनल (Paris Olympics 2024) में अपना स्थान पक्का किया है। पीवी सिंधु ने इस मैच को सीधे सेट से जीता है। इससे पहले उन्होंने राउंड मुकाबलों में मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक को एकतरफा मुकाबले में पराजय किया था।
https://twitter.com/Media_SAI/status/1818565315158274153
पीवी सिंधु की दूसरी जीत
पेरिस ओलंपिक 2024 में पीवी सिंधु का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। बैडमिंटन इवेंट में पीवी सिंधु ने अपना दबदबा बनाए रखा है। स्टार शटलर पहला सेट काफी आसानी से अपना नाम कर लिया था। सिंधु ने उनकी प्रतिद्वंद्वी कुउबा क्रिस्टिन के खिलाफ बैकहैंड शॉट खेला था, जिसका जवाब उनके पास दूर-दूर तक नहीं था और पहला सेट 21-5 से अपने नाम कर लिया।
इसके बाद दूसरे सेट में भी पीवी सिंधु ने अपना दबदबा कायम रखा और 21-10 से मैच अपने नाम कर लिया। सिंधु अपनी प्रतिद्वंद्वी पर पहले सेट से ही हावी दिखाई दे रही थी, जिसके बाद वह दूसरे राउंड में भी वापसी नहीं कर पाईं
पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले 28 जुलाई को विमेंस सिंगल्स के मैंच में उन्होंने मालदीव की फातिबा नबाहा अब्दुल रज्जाक को सीधे सेट में शिकस्त दी थी। उन्होंने इस मैच को महज 29 मिनट में अपने नाम कर लिया था।
पीवी सिंधु के बाद बेहद खास रिकॉर्ड बनाने का मौका
पेरिस ओलंपिक 2024 में पुसरला वेंकट सिंधु (पीवी सिंधु) के पास बेहतरीन रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका है। दरअसल, सिंधु अब तक दो ओलंपिक पदक अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने रियो ओलंपिक और टोक्यो ओलंपिक में पदक जीते हैं।
ऐसे में अगर वह पेरिस ओलंपिक में भी पदक जीतने में कामयाब होती हैं तो वह ओलंपिक में तीन पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएगी। सिंधु ने रियो ओलंपिक में कांस्य और टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीते हैं।
ये खिलाड़ी देंगे सिंधु को टक्कर
यकीनन सिंधु ने शुरुआती दो मुकाबले बेहत आसानी से अपने नाम कर लिए हैं, लेकिन उनके अगले मुकाबले और भी कड़े होने वाले हैं। सिंधु को पहली बड़ी चुनौती राउंड ऑफ 16 में मिलेगी, सिंधु को यहां पर चीन की हे बिंगजियाओ से भिड़ेंगी।
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक मुकाबले में हे बिंगजियाओ को आसानी से 21-13, 21-15 से हरा दिया था। वहीं, 2022 एशियाई खेलों में सिंधु में भी ने हे बिंगजियाओ को शिकस्त दी थी, लेकिन दोनों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड 11-9 का है। अगर बिंगजियाओ का हराकर सिंधु क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाती हैं तो उनका अगला मुकाबला चीन की खिलाड़ी चेन यूफेई (अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो) उनके सामने होंगी।
अभी तक ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में पीवी सिंधु का रिकॉर्ड चीनी खिलाड़ियों के सामने का काफी बेहतरीन रहा है। सिंधु को इन इवेंट में कोई भी चीनी खिलाड़ी हराने में विफल रही हैं, लेकिन यूफेई का हालिया फॉर्म बेहद शानदार हैं।
मौजूदा ओलंपिक चैंपियन ने इस महीने की शुरुआत में ही इंडोनेशिया ओपन जीता था, जिसमें उन्होंने फाइनल मुकाबले में विश्व की शीर्ष खिलाड़ी एन सेयंग को पराजित किया था। वहीं, सिंधु और यूफेई ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ छह-छह मुकाबले जीते हैं।
बता दें कि चीनी प्रतिद्वंद्वी के बाद अगर सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचती हैं तो उनका मुकाबला स्पेनिश स्टार खिलाड़ी कैरोलिना मारिन के साथ हो सकता है। खास बात यह है कि सिंधु को स्पेनिश स्टार हमेशा से ही कड़ी चुनौती देती आई हैं।
वहीं, मारिन के सामने सिंधु का रिकॉर्ड भी खास नहीं है. जिसमें वह 5-12 से पीछे हैं। आपको बता दें कि मारिन ने 2016 के ओलंपिक में सिंधु को फाइनल में शिकस्त देकर गोल्ड पर कब्बा किया था और सिंधु को सिल्वर मेडर से ही संतोष करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें- Parliament Caste Census Opposition: संसद में गूंजा जाति का मुद्दा, विपक्ष ने की माफी की मांग; स्पीकर ने कह दी ये बात
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us