Indian Army Sudarshan Prahar Video Viral: सुदर्शन चक्र कोर के सैनिकों ने दिखाया कारनामा, वीडियो वायरल

Indian Army Sudarshan Prahar Video Viral: सुदर्शन चक्र कोर के सैनिकों ने दिखाया कारनामा, वीडियो वायरल

जयपुर। Indian Army Sudarshan Prahar Video Viral देश की भारतीय सेना जहां पर कई कारनामे करती है वहीं पर हाल ही में सुदर्शन चक्र कोर के शाहबाज़ डिवीजन के सैनिकों ने राजस्थान (Rajasthan) के रेगिस्तान में अभ्यास सुदर्शन प्रहार का आयोजन किया है।

नई तकनीकों का दिखाया करतब

रक्षा प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा के अनुसार अभ्यास में उच्च स्तर की व्यावसायिकता और आक्रामक भावना का प्रदर्शन करने वाले एकीकृत सभी हथियारों के वातावरण में नई तकनीकों द्वारा समर्थित आक्रामक शक्ति का समन्वित अनुप्रयोग शामिल था। लेफ्टिनेंट जनरल ए के सिंह, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन कमांड, दक्षिणी कमान ने अभ्यास सुदर्शन प्रहार का जायजा लिया और सैनिकों को उनके प्रशिक्षण और परिचालन तैयारियों के लिए बधाई दी।

यहां पर देखें वीडियो

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/lurRxw_CdvoJ78gz.mp4"][/video]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article