Indian Army Bharti Rally 2021: भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा मौका,जल्द करें आवेदन

Indian Army Bharti Rally 2021: भारतीय सेना में नौकरी का सुनहरा मौका,जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली। सेना में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल भारतीय सेना में 8वीं से लेकर 12वीं पास तक के लिए बंपर भर्ती निकली है। वहीं इन भर्तियों को लेकर भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन भी जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां सिपाही के पदों पर निकाली गई है। इच्छुक अभ्यार्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 28 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू हो चुकी है। जो अभी जारी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक यह आर्मी रैली हिमाचल प्रदेश के पृथ्वी मिलिट्री स्टेशन, एवरीपट्टी रामपुर बुशर, शिमला के लिए आयोजित की जा रही है। जो 2 मार्च 2022 से लेकर 14 मार्च 2022 तक शुरू हो सकती है।

इन पदों पर निकली है भर्तियां
जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्तियां सिपाही ट्रेड्समैन,सिपाही,सिपाही जनरल ड्यूटी समेत कई अन्य पदों पर निकाली गई है।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
भारतीय सेना में इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा और भी रखी गई है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डी. फार्मा की डिग्री होना अनिवार्य है। वहीं कुछ पदों के लिए अभ्यार्थियों को 10वीं तो कुछ पदों के लिए अभ्यार्थी का 8वीं पास होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

चयन प्रक्रिया (selection process)

इन पदों पर अभ्यार्थियों का चयन फिजिकल मैजरमेंट ,मेडिकल टेस्ट और कॉमन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा। इस परीक्षा में जो भी अभ्यार्थी सफल होंगे उनका इन पदों के लिए चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article