भारतीय वायु सेना ने संभाला मोर्चा,खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर उड़ा वायुसेना का विमान -

भारतीय वायु सेना ने संभाला मोर्चा,खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर उड़ा वायुसेना का विमान

IAF C-17 aircraft

इंदौर। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर भारतीय वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। आज इंदौर एयरपोर्ट पर दोपहर में वायु सेना C17 एयरक्राफ्ट पहुंचा। कुछ घंटों के बाद वायु सेना C17 एयरक्राफ्ट खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जाम नगर के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि विमान खाली टैंकर को जाम नगर छोड़ आएगा। इसके बाद ये टैंकर जामनगर से भरकर सड़क मार्ग से इंदौर आएगा।

 

करीब 24 घंटों की बचत होगी
इंदौर से जामनगर की दूरी लगभग 700 किलोमीटर की दूरी है। इस दूरी को तय करने में टैंकर को एक तरफ 24 घंटे से अधिक समय लग जाते हैं। इस लिए समय बचाने के लिए अब वायु सेना C17 एयरक्राफ्ट की मदद ली गई है। ऐसे में विमान टैंकर को करीब एक घंटे में ही जामनगर पहुंचा देगा।

 

 

इस तरह करीब 24 घंटों की बचत होगी। इसके बाद प्लेन वापस इंदौर आकर करीब तीन घंटे बाद फिर से एक टैंकर लेकर जाएगा।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password