भारतीय वायु सेना ने संभाला मोर्चा,खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर उड़ा वायुसेना का विमान

इंदौर। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर भारतीय वायु सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। आज इंदौर एयरपोर्ट पर दोपहर में वायु सेना C17 एयरक्राफ्ट पहुंचा। कुछ घंटों के बाद वायु सेना C17 एयरक्राफ्ट खाली ऑक्सीजन टैंकर लेकर जाम नगर के लिए उड़ान भरी। बताया जा रहा है कि विमान खाली टैंकर को जाम नगर छोड़ आएगा। इसके बाद ये टैंकर जामनगर से भरकर सड़क मार्ग से इंदौर आएगा।
C17 acft of #IAF has come airport Indore empty to take empty oxygen tankers to #Jamnagar becoming filled tanker will come to Indore by road. @JansamparkMP @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/g62Z3YOST8
— JD Jansampark Indore (@jdjsindore) April 23, 2021
करीब 24 घंटों की बचत होगी
इंदौर से जामनगर की दूरी लगभग 700 किलोमीटर की दूरी है। इस दूरी को तय करने में टैंकर को एक तरफ 24 घंटे से अधिक समय लग जाते हैं। इस लिए समय बचाने के लिए अब वायु सेना C17 एयरक्राफ्ट की मदद ली गई है। ऐसे में विमान टैंकर को करीब एक घंटे में ही जामनगर पहुंचा देगा।
Madhya Pradesh: IAF C-17 aircraft landed at Indore airport, earlier today, and has taken off with empty oxygen tankers, for Jamnagar in Gujarat. Tankers are scheduled to travel from Jamnagar to Indore by road.
(Earlier visuals) pic.twitter.com/OJLEJK3cqN
— ANI (@ANI) April 23, 2021
इस तरह करीब 24 घंटों की बचत होगी। इसके बाद प्लेन वापस इंदौर आकर करीब तीन घंटे बाद फिर से एक टैंकर लेकर जाएगा।