हाइलाइट्स
-
भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीती सीरीज
-
टी20 सीरीज में 4-1 से जीत
-
आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 42 रन से हराया
India vs Zimbabwe: भारत ने जिम्बाब्वे को 5 टी20 की सीरीज में 4-1 से हरा दिया। टीम इंडिया ने आखिरी मैच 42 रन से अपने नाम किया। ऑलराउंडर शिवम दुबे मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
संजू सैमसन की फिफ्टी
पांचवें टी20 में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीता था। पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। संजू सैमसन ने शानदार फिफ्टी लगाई। रियान पराग के साथ 65 रन की पार्टनरशिप की। शिवम दुबे ने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 167 रन पर पहुंचा दिया।
125 पर ढेर हुई जिम्बाब्वे
168 रन का पीछा कर रही जिम्बाब्वे की टीम मुकेश कुमार और शिवम दुबे की शानदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सकी। मुकेश ने 4 विकेट अपने नाम किए। जिम्बाब्वे 18.3 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई।
सैमसन-रियान की पार्टनरशिप
टीम इंडिया के पावरप्ले के 6 ओवर में 40 रन पर 3 विकेट गिर गए थे। इसके बाद संजू सैमसन और रियान ने पारी को संभालकर आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर 65 रन की पार्टनरशिप की। साझेदारी में संजू ने 40 और रियान ने 22 रन का योगदान दिया। दोनों ने बेहतरीन बैटिंग करके जिम्बाब्वे के किसी गेंदबाज को टिकने नहीं दिया।
दुबे ने की अच्छी बल्लेबाजी
ऑलराउंडर शिवम दुबे ने डेथ ओवर्स में चौके-छक्के लगाए। 19वें ओवर में लगातार 3 बाउंड्री लगाकर स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। गेंदबाजी के दौरान मिडिल ओवर्स में रन नहीं बनने दिए। डिओन मेयर्स और जोनाथन कैंपबेल का विकेट चटकाया। उन्होंने कप्तान सिकंदर रजा को रनआउट भी किया। उन्हें इस परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
वॉशिंगटन सुंदर मैन ऑफ द सीरीज
वाशिंगटन सुंदर ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 2 मैच में 28 रन बनाए। पहले टी20 में बनाया गया 27 रन उनका बेस्ट स्कोर था। सुंदर ने अहम मौकों पर विकेट लेकर भारत को सीरीज जिताया। सुंदर ने सीरीज 8 विकेट अपने नाम किए। उनका बेस्ट 15 रन देकर 3 विकेट रहा। पांचवें टी20 में उन्होंने 2 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट झटका।