World University Games: दूसरे दिन भारत को 3 बढ़त हासिल, जापान-चीन-कोरिया ने जीते 4 गोल्ड

नई दिल्ली। अमन सैनी और प्रगति की कम्पाउंड मिश्रित तीरंदाजी टीम ने चीन के चेंगदू में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया।

World University Games: दूसरे दिन भारत को 3 बढ़त हासिल, जापान-चीन-कोरिया ने जीते 4 गोल्ड

नई दिल्ली। अमन सैनी और प्रगति की कम्पाउंड मिश्रित तीरंदाजी टीम ने रविवार को चीन के चेंगदू में विश्व विश्वविद्यालय खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया जो भारत का इस प्रतियोगिता में चौथा सोने का पदक रहा। अमन और प्रगति ने रोमाचंक फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को 157-156 से हराया।

भारत इस समय चार स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य सहित कुल 10 पदक जीतकर तालिका में चौथे स्थान पर है। भारतीयों ने तीरंदाजी में पुरुषों और महिलाओं की कम्पाउंड टीम स्पर्धा में दो और पदक जीते।

संगमप्रीत बिस्ला, अमन सैनी और ऋषभ यादव की पुरुष कम्पाउंड टीम ने कोरियाई प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 229-225 के स्कोर से जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता। पूर्वशा, प्रगति और अवनीत की महिला कम्पाउंड तिकड़ी फाइनल में कोरियाई टीम से 224-229 से हार गयी जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

तीरंदाजी के अलावा भारतीयों ने निशानेबाजी में भी दो पदक जीते। विजयवीर, उदयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह ने कुल 1729 के स्कोर से 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। सूर्य प्रताप, सरताज सिंह और ऐश्वर्य तोमर ने 50 मीटर राइफल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। विजयवीर ने 583 अंक से 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के व्यक्तिगत फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

ये भी पढ़ें:

Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने क्यों कहा- मैं कछुआ हूं, खरगोश नहीं, जानें यहां

Dudhwa Tiger Reserve: दुधवा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघों की बढ़ी आबादी, जानें आंकड़े

CM Khet Suraksha Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार लाएगी ‘खेत सुरक्षा योजना’, किसानों को मिलेगी अवारा जानवरों से निजात

MP Assembly Election: इंदौर संभाग के 50 हजार कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे अमित शाह, चुनाव को लेकर BJP नेताओं के साथ होगी चर्चा

SLV-C56 Launch: ISRO ने फिर रचा इतिहास, एक साथ 7 सैटेलाइट की हुई लांच लॉन्च, जानें कैसे

Weather Update Today: दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ेगी गर्मी, जानें देशभर का मौसम का हाल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article