T20 World Cup Final: भारत ने खत्म किया 17 साल का सूखा, ये रहे टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीत के हीरो

T20 World Cup Final: भारत ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। वेस्टइंडीज में इतिहास रचा। फाइनल में जीत के हीरो कौन रहे।

T20 World Cup Final: भारत ने खत्म किया 17 साल का सूखा, ये रहे टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीत के हीरो

हाइलाइट्स

  • भारत ने 17 साल बाद जीता टी-20 वर्ल्ड कप
  • फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया
  • विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच

T20 World Cup Final: भारत ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup Final) अपने नाम किया। करोड़ों भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे। महेंद्र सिंह धोनी ने 2007 में वर्ल्ड कप जीता था। अब रोहित शर्मा ने 2024 में वर्ल्ड कप जीता है। ये खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीत के हीरो रहे।

विराट कोहली

टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final) में प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। विराट ने 59 गेंदों में 76 रन की पारी खेली और भारत को मुश्किल से निकाला। विराट ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े।

अक्षर पटेल

एक समय जब रोहित और पंत के आउट होने पर टीम इंडिया मुश्किल में दिखाई दे रही थी। तब अक्षर पटेल ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभाला। अक्षर ने 31 गेंदों में 47 रन की पारी खेली। उन्होंने 4 छक्के और एक चौका लगाया।

शिवम दुबे

शिवम दुबे में आखिर के ओवर्स में 16 गेंदों में 27 रन की तेज पारी खेली। दुबे ने 1 छक्का और 3 चौके जड़े।

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे क्लासेन का विकेट चटकाया। डेविड मिलर को भी आउट किया। आखिरी ओवर में भारत को 16 रन बचाने थे। उन्होंने सिर्फ 8 रन खर्च किए और टीम इंडिया को फाइनल जिता दिया।

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने काफी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 2 विकेट झटके। बुमराह ने शुरुआत में रीजा हेंड्रिक्स को चलता किया। 18वें ओवर में बुमराह ने मार्को यानसेन को आउट किया। इस ओवर में बुमराह ने सिर्फ 2 रन खर्च किए और भारत के लिए मैच बना दिया।

अर्शदीप सिंह

अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रन की जरूरत थी। इस सिचुएशन में अर्शदीप ने 19वें ओवर में सिर्फ 4 रन खर्च किए। हार्दिक पांड्या को आखिरी ओवर में 16 रन बचाने को दिए।

ये खबर भी पढ़ें:भारत को वर्ल्ड कप जिताकर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 क्रिकेट से लिया संन्यास

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article