CoronaVirus in India: कोरोना में न्यूयॉर्क से भारत को मिलेगी सहायता, जंग जितने के लिए भेजेगा चिकित्सकीय उपकरण

न्यूयॉर्क। (भाषा) के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत को जांच किट, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता भेजने की घोषणा की है। ब्लासियो ने शुक्रवार को न्यूयॉर्क शहर की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि ठीक एक साल पहले न्यूयॉर्क सिटी वैश्विक महामारी का केंद्र था। अब संकट की इस घड़ी में भारत को मदद भेजने की हमारी बारी है।
US | New York City will send more than 4 million COVID-19 test kits, 3,00,000 pulse oximeters, nearly 300 ventilators and other equipment to India to cope with the pandemic: Press Secretary for Mayor of New York pic.twitter.com/inVzQTGaGU
— ANI (@ANI) May 14, 2021
भारत को महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण भेजेंगे
यह स्पष्ट संदेश देने के लिए हम भारत को महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरण भेज रहे हैं कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है। साथ मिलकर, हम जिंदगियां बचा सकते हैं और महामारी को शिकस्त दे सकते हैं।’’मेयर के सलाहकार कपिल लोंगानी ने कहा, ‘‘गर्वित भारतीय प्रवासी होने के नाते, जिसकी पारिवारिक पीढ़ियां अब भी भारत में रह रही हैं, भारत में कोविड-19 की स्थिति को देखकर मेरा हृदय रो उठता है। भारत को जीवनरक्षक संसाधन भेजने के निर्णय के लिए मैं मेयर का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’’