India Weather Update: देश में जहां मार्च के महीने में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है वहीं पर आने वाले दिन और भी गर्म होने जा रहे है जिसके साथ ही आज के मौसम को लेकर बात करें तो आज 27 मार्च को हिमाचल प्रदेश और गुजरात राज्यो में गर्म हवाओं के असर से तपिश बढ़ेगी इसके अलावा अन्य राज्यों में हल्की बारिश के आसार भी जताए गए है।
जानिए भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान
आपको हाल ही में भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार बताते चले तो, जैसा कि, हिमाचल प्रदेश और गुजरात राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 26 और आज यानि 27मार्च को गर्म हवाएं बढ़ने की संभावना ज्यादा है तो वहीं पर आने वाले दिनों में आज से 30 मार्च के दौरान पश्चिम राजस्थान में तो वहीं 28-30 मार्च के दौरान दक्षिण हरियाणा, विदर्भ और पश्चिम मध्य प्रदेश में और 30 मार्च 2022 को दक्षिण उत्तर प्रदेश में गर्मी तेज बढ़ेगी जिससे लोगों को काफी तपन का अहसास होगा।
Heat Wave conditions very likely to prevail in isolated pockets over Himachal Pradesh & Gujarat State on 26th & 27th; over West Rajasthan during 27th-30th; over south Haryana, Vidarbha & West Madhya Pradesh during 28th-30th and over south Uttar Pradesh on 30th March 2022.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 26, 2022
असम समेत पूर्वोत्तर राज्यों में बारिश के आसार
आपको बताते चलें कि, जहां पर कई राज्यों में चिलचिलाती धूप और गर्मी परेशान करने लगी है वहीं पर पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम के अलग मिजाज है जहां पर आने वाले 4 दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में 26-29 मार्च के बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा में कही तेज तो कही हल्की बारिश होगी। भारतीय मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों में पूर्वोत्तर राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार यह मौसमी सिस्टम बंगाल की खाड़ी से पूर्वी हिमालय की ओर बहने वाली दक्षिणी हवाओं के वजह से बनेगा।