India Weather Update: 5 मई तक रहेगा तूफानी बारिश का कहर ! दिल्ली से लेकर हरियाणा का जानें मौसम अपडेट

राजधानी दिल्ली से लेकर कई राज्यों में आज 2 मई को 11 राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के आसार जताए गए है। जिसके साथ गर्मी का मौसम कब आएगा इसका कोई अपडेट सामने आया है।

India Weather Update: 5 मई तक रहेगा तूफानी बारिश का कहर ! दिल्ली से लेकर हरियाणा का जानें मौसम अपडेट

India Weather Update: देश के कई हिस्सों में जहां पर इन दिनों बेमौसम बारिश का कहर बरप रहा है वहीं पर राजधानी दिल्ली से लेकर कई राज्यों में आज 2 मई को 11 राज्यों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश के आसार जताए गए है। जिसके साथ गर्मी का मौसम कब आएगा इसका कोई अपडेट सामने आया है।

जाने आईएमडी की भविष्यवाणी

आपको बताते चलें कि, भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है जिसके साथ दिल्ली, केरल तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बिहार के कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जाहिर की गई है। यहां पर मौसम की बात की जाए तो, 2 मई को राजधानी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 19 न्यूनतम तापमान डिग्री रहने के आसार हैं. साथ ही 30-40 किमी की तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना है तो वहीं पर दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में बारिश के साथ 40-50 किमी की तेज हवाएं चलने की संभावना जाहिर की है।

जाने आगे कैसा रहेगा मौसम

यहां पर आगे के मौसम को लेकर आईएमडी ने बताया कि, राजस्थान में भी आज विभाग ने बारिश की वजह से चेतावनी दी है. बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने के साथ हल्की बारिश की संभावना जाहिर की है वहीं पर उत्तराखंड में आज विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य में कहीं-कहीं बारिश, बिजली और ​ओला गिरने के आसार जाहिर किए गए है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल में बर्फबारी होने का भी अनुमान है।

जाने हिमाचल प्रदेश का मौसम

यहां पर हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर आईएमडी के प्रमुख सुरेंदर पॉल ने कहा कि, पिछले 24 घंटे में पूरे राज्य में बारिश हुई है जिसमें सबसे अधिक कांगड़ा में बारिश हुई है। बारिश के साथ ही कई जगह पर ओलावृष्टि भी हुई है। अगले 48 घंटे बारिश का अनुमान है, तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है, हमने ऑरेंज अलर्ट और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 2-3 दिन बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article