India Weather Update: गर्मी के मौसम में चली बारिश की फुहार, जानें आगे कैसा रहेगा आपके राज्य का हाल…..

India Weather Update: अप्रैल के अंतिम दिनों से जहां पर गर्मी का सितम कहर बरपा रहा था वही पर बीते दिनों से बारिश की बौछार ने ठंडक घोल दी है जिसके साथ ही मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार में बारिश का दौर जारी रहा है वहीं आगे भी कुछ दिनों बारिश का मौसम ऐसे ही रहने के आसार जताए है।
जानें क्या राज्यों के मौसम का हाल
बिहार का मौसम-
पहले राज्य बिहार के मौसम की बात की जाए तो, मौसम ने अपना रूख बदल लिया है जिसके साथ ही 31 जिलों में बारिश और आंधी की चेतावनी दी है। यहां पर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि, अगले 24 घंटों के दौरान सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई, खगड़िया, सारण, सिवान, गोपालगंज और अन्य शहरों में गरज के साथ बारिश होगी।
तेलगांना में बारिश का दौर
आपको तेलगांना के मौसम के बारे में बताते चले तो, यहां पर बदलते मौसम के साथ बारिश का दौर जारी है जहां पर जमकर बारिश का दौर शुरू है यहां के कई इलाकों में जमाव हो गया है। लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है।
DAILY WEATHER VIDEO (HINDI) DATED 03 May, 2022
You Tube Link: https://t.co/QsUPCzSSoI
Facebook Link: https://t.co/ezuYt5MPVz— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 3, 2022
उत्तरप्रदेश का मौसम
आपको उत्तरप्रदेश के मौसम की जानकारी देते चलें तो, फिरोजाबाद, हमीरपुर, जालौन, मैनपुरी और महोबा समेत अनेक हिस्सों में भीषण बारिश का दौर जारी रह सकता है। कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर, हरदोई, फतेहपुर, फर्रूखाबाद, बांदा, जालौन, महोबा, कन्नौज, चित्रकूट, इटावा आदि जिलों में भी बारिश का असर बरकरार रहेगा।
इन जिलों में भी होगी बारिश
आपको बताते चलें कि, बारिश का मौसम जहां पर देश के कई हिस्सों में बन रहा है वहीं पर आज तमिलनाडु, लक्षद्वीप, केरल, मेघालय में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा असम, अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश के छींटे पड़ सकते है।