India Weather Update: अगले 5 दिनों तक बारिश ही बारिश का अलर्ट ! मध्यप्रदेश से राजधानी तक बेमौसम मानसून की जमकर बारिश

मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली एनसीआर तक बारिश का असर बना हुआ है वही पर IMD ने उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जाहिर की है।

India Weather Update: अगले 5 दिनों तक बारिश ही बारिश का अलर्ट ! मध्यप्रदेश से राजधानी तक बेमौसम मानसून की जमकर बारिश

India Weather Update: गर्मी के मौसम में बेमौसम मानसून की दस्तक हो गई है जहां पर कई राज्यों में जमकर बारिश का असर बन गया है यहां पर मध्यप्रदेश से लेकर दिल्ली एनसीआर तक बारिश का असर बना हुआ है वही पर IMD ने उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना जाहिर की है तो वहीं बिहार में 2 दिनों के भीतर बारिश के आसार जताए है। यहां पर बारिश का असर इतना तेज हुआ है कि, किसानों की साल भर की मेहनत पानी-पानी हो गई।

जानिए मौसम का कैसा है हाल

आपको बताते चलें कि, देश के कई हिस्सों में भीषण बारिश हुई है जहां पर मौसम विभाग ( IMD) ने राज्यों में मौसम की स्थिति के पूर्वानुमान जाहिर किए है।

मध्यप्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट

आपको बताते चलें कि, मध्यप्रदेश में बारिश का मौसम तेज बना हुआ है जहां पर बेमौसम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। रविवार की दोपहर करीब 3 बजे सागर, खंडवा और खरगोन में जमकर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 20 मार्च तक आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में बारिश का मौसम ही बने रहने के आसार जाहिर किए गए है। इसके अलावा आगे के मौसम को लेकर बताया कि, अगले दो दिन तक राज्य में बारिश होगी। इसके बाद 21-22 मार्च को बारिश का दौर हल्का होने की जानकारी दी है।

राजस्थान ने बारिश ने मचाया शोर

आपको बताते चलें कि, राजस्थान में भारी बारिश का असर तेज हुआ है जहां पर ओले के साथ हुई बारिश ने किसानों की फसलों को चौपट किया है। जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा में दोपहर में अचानक मौसम बदला और भारी बारिश हुई। बेमौसम हो रही बारिश ने किसानों की फसलों का काफी नुकसान हो रहा है। कुछ किसानों ने फसलें काटकर खेत में रखी थी, जो बारिश में खराब हो गईं।

बिहार में कैसा है बारिश का मौसम

आपको बताते चले कि, शनिवार रात 11 बजे राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के अन्य जिले में भी झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे तक तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश हाेने के साथ 21 मार्च तक कई जिलों में फिर से ओले गिरने की संभावना है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मौसम की बात की जाए तो, छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार को भी बादल छाए हुए हैं, वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। बारिश के चलते राजधानी रायपुर के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article