IND vs SL 1st T20I Playing 11: सूर्यकुमार होंगे कप्तान, ऐसी रहने वाली है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन; गिल करेंगे ये काम

IND vs SL 1st T20I Playing 11: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 कुछ इस तरह की हो सकती है।

IND vs SL 1st T20I Playing 11: सूर्यकुमार होंगे कप्तान, ऐसी रहने वाली है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन; गिल करेंगे ये काम

हाइलाइट्स

  • 27 जुलाई को खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला
  • हेड कोच के कार्यकाल की शुरुआत करेंगे गंभीर
  • सूर्यकुमार पर होगी टी20 सीरीज जितने की जिम्मेदारी

IND vs SL 1st T20I Playing 11: नए हेड कोच गौतम गंभीर (IND vs SL T20I) के नेतृत्व में भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला 27 जुलाई शनिवार को पल्लीकल स्टेडियम में खेला जाएगा।

श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले (IND vs SL T20I) के लिए भारतीय टीम की तैयारी और रिकॉर्ड्स काफी शानदार रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत पहली टी20 सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम के प्रदर्शन से लेकर उनकी पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है चलिए आपको बताते हैं।

बल्लेबाजी चुनने में होगी आसानी

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (IND vs SL T20I) बल्लेबाजी विकल्प को चुनने में बिलकुल भी परेशान नहीं होंगे। सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर सकते हैं। जबकि चौथे नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेंगे।

हालांकि, सूर्यकुमार यादव के सामने मिडिल ऑर्डर में रियान पराग या फिर रिंकू सिंह के चुनाव में मुश्किलें आ सकती हैं, मगर रिंकू सिंह के टीम इंडिया के लिए योगदान को देखते हुए पहली प्राथमिकता उन्हें दी जा सकती है।

पिछले कुछ समय से वह इस फॉर्मेट में बल्ले से धूम मचा रहे हैं। वहीं, आईपीएल के स्टार बल्लेबाज रियान पराग जिम्बाव्बे के खिलाफ कोई खास पारी खेलने में नाकाम रहे थे। हालांकि, खास बात यह है कि रियान पराग मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तान को गेंदबाजी में 2 से 3 किफायती ओवर्स दे सकते हैं। फील्डिंग में दोनों ही खिलाड़ी काफी शानदार हैं।

सिराज का साथ देगा ये तेज गेंदबाज

श्रीलंका दौरे पर कप्तान सूर्यकुमार यादव (IND vs SL T20I) और हेड कोच गौतम गंभीर तीन तेज गेंदबाजों के साथ जा सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और खलील अहमद के साथ अनुभवी युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज हो सकते हैं।

इसमें अर्शदीप सिंह और सिराज का खेलना लगभग तय माना जा रहा है जबकि खलील अहमद को अपनी बारी या फिर पिच कंडीशन पर निर्भर करना होगा। जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे भी दो अतिरिक्त फास्ट बॉलर्स की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं।

टी20 में किसका रिकॉर्ड है बेहतर

टी20 फॉर्मेट में अभी तक भारत और श्रीलंका की टीम 29 बार एक दूसरे के साथ टकराई है। इसमें 19 बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं श्रीलंका के खाते में सिर्फ 9 बार बाजी मारी है। वहीं, दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ऐसा रहा है, जिसका परिणाम नहीं निकल पाया था।

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

ओपनिंग- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल

मिडिल ऑर्डर- ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह/ रियान पराग, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्सर पटेल

बॉलिंग- वाशिंगटन सुंदर/ रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें- कारगिल में पाकिस्तान पर बरसे प्रधानमंत्री: आतंकवाद के आकाओं को भी चेताया; यहां पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें

ये भी पढ़ें- Train Accident: छत्तीसगढ़ के बाद अब इस राज्य में पटरी से उतरी ट्रेन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी; रेलवे ने दी ये जानकारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article