India vs Sri Lanka 2nd T20 Match Result : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे पर धमाल मचा दिया। रविवार (28 जुलाई) को तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हराया था। अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा।
डीएलएस नियम से भारत ने जीत हासिल की
पल्लेकेल स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने भारत को 162 रनों का टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने 3 गेंद पर 6 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। ऐसे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत को टारगेट 8 ओवर में 78 रन कर दिया गया है। इसके बाद भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 6.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर (IND vs SL 2nd T20 Match) लिया।
यशस्वी, सूर्या और हार्दिक ने की आतिशी बल्लेबाजी
टीम इंडिया के लिए ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों पर 30 रन जमाए। इस दौरान 2 छक्के और 3 चौके जड़े। जबकि सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रन और हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाए। इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। श्रीलंका के लिए महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना और वानिंदु हसारंगा ने 1-1 विकेट (IND vs SL 2nd T20 Match) लिया।
बिश्नोई -पंड्या की गेंदबाजी से श्रीलंका ढेर
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने 9 विकेट गंवाकर 161 रन बनाए। टीम के लिए कुसल परेरा ने 34 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली। जबकि पथुम निसंका ने 32 और कामिंदु मेंडिस ने 26 रन बनाए। एक समय श्रीलंका के 15 ओवर में 130 रनों पर 2 विकेट थे, तब श्रीलंका टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी, लेकिन हार्दिक पंड्या ने एक ही ओवर में कामिंदु और परेरा को शिकार बनाकर टीम की वापसी कराई। इसके बाद ठीक अगले ओवर में स्पिनर रवि बिश्नोई ने दासुन शनाका और वानिंदु हसारंगा को बिना खाता खोले आउट कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेला। बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। जबकि पंड्या, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह को 2-2 सफलता (IND vs SL 2nd T20 Match) मिली।
शुभमन गिल की जगह संजू को मिला मौका
इस मैच (IND vs SL 2nd T20 Match) के लिए प्लेइंग-11 में सूर्या ने एक बदलाव किया था। उपकप्तान और ओपनर शुभमन गिल को बाहर किया। वो चोटिल हैं। उनकी पीठ में ऐंठन की शिकायत है। गिल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिला। श्रीलंका कप्तान चरिथ असलंका ने भी एक बदलाव किया। दिलशान मधुशंका की जगह रमेश मेंडिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।
भारत-श्रीलंका की प्लेइंग-इलेवन टीमें
भारत: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलंका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो और रमेश मेंडिस।