IND Vs SL 1st T20 match: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला पल्लेकेले में खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने मेजबान श्रीलंका को 43 रन से हरा दिया। इस तरह टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका की टी 19.2 ओवर में 170 रन ही बना सकी।
Innings Break!
A solid batting performance from #TeamIndia! 💪
5⃣8⃣ for Captain @surya_14kumar
4⃣9⃣ for @RishabhPant17
4⃣0⃣ for @ybj_19
3⃣4⃣ for vice-captain @ShubmanGillOver to our bowlers now! 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/Ccm4ubmWnj #SLvIND pic.twitter.com/1KcC7etLU2
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विकेट पर पर रन बनाए।
भारत की शुरुआत शानदार रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 6 ओवर में 74 रन की पार्टनरशिप की।
इसी स्कोर पर पहले गिल (34) और यशस्वी (40) आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 26 गेंदों में 58 रन बनाए। इनकी पाटी में 8 चौके और दो छक्के शामिल (IND Vs SL 1st T20 match) हैं।
पंत फिफ्टी से चूके पर शानदार इनिंग
भारत के पारी को आगे बढ़ाते हुए विकेटकीपर रिषभ पंत ने 33 गेंदों पर 49 रन बनाए। जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल है।
इसके बाद अक्षर पटेल 5 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाटआउट रहे।
हालांकि, हार्दिक पांड्या (9), रिंकू सिंह (1), रियान पराग (7) खास कुछ नहीं कर (IND Vs SL 1st T20 match) सके।
📸 📸
A quickfire opening start and a strong finish! 👌 👌
Summing up #TeamIndia's batting performance In Pics
Follow the Match ▶️ https://t.co/Ccm4ubmWnj #SLvIND pic.twitter.com/q5pAUBT0YL
— BCCI (@BCCI) July 27, 2024
पथिराना ने सबसे सफल गेंदबाज, 4 विकेट झटके
श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। पथिराना ने 40 रन देकर चार विकेट झटके।
पथिराना ने शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या जैसे महत्वपूर्ण विकेट लिए।
इनके अलावा दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो और वानिंदु हासरांगा को एक-एक सफलता (IND Vs SL 1st T20 match) मिली।