India vs Pak Asia Cup 2025 Live: एशिया कप के महामुकाबले में भारत की 7 विकेट से जीत, कप्तान सूर्यकुमार ने बनाए नाबाद 47

India vs Pak Asia Cup 2025 Live: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। टॉस 7:30 बजे तो मैच 8 बजे शुरू होगा।

India vs Pakistan Asia Cup 2025 live match score salman agha suryakumar yadav hindi news zxc  

India vs Pak Asia Cup 2025 Live: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का महामुकाबला  रविवार 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान आगा है। ये मुकाबला एशिया कप का सबसे रोमांचक होने वाला है।

11:17 PM  

एशिया कप के महामुकाबले में भारत की 7 विकेट से जीते, कप्तान सूर्यकुमार ने बनाएं नाबाद 47 रन   

Suryakumar Yadav picked his spots against spin, India vs Pakistan, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 14, 2025

भारत ने एशिया कप के छठे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। टीम ने 128 रन का टारगेट 16वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए।

11:01 PM  

publive-image

13वें ओवर में भारतीय टीम ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां तिलक वर्मा ने 31 बॉल पर 31 रन बनाए। उन्हें सईम अयूब ने बोल्ड कर दिया। सईम को तीसरा विकेट मिला है। उन्होंने गिल और अभिषेक को भी पवेलियन भेजा। इसी ओवर में भारत ने 100 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया।

10:20 PM 

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा 31 रनों की धुआंधार पारी खेलकर डगआउट को रवाना। अभिषेक शर्मा ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के मारे।

10:15 PM  

Shubman Gill was stumped, India vs Pakistan, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 14, 2025

भारत को लगा पहला झटका, शुभमन गिल 10 रन बनाकर आउट हुए।  फिलहाल भारत का स्कोर 22/1

9:48 PM   

publive-image

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गवांकर 127 रन बनाएं। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा साहिबजादा फरहान ने 40 रनों की पारी खेली। उनके बाद पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने नाबाद 33 रन बनाएं। शाहीन की पारी में 4 छक्के शामिल है। भारत की तरफ से कुलदीप को 3, जसप्रीत-अक्षर को 2-2 और हार्दिक और वरुन चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिले।

9:40 PM 

पाकिस्तान को 9वां झटका लगा। सूफियान मुकीम 6 बॉल पर 10 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने अपने स्पेल की लास्ट बॉल पर मुकीम को आउट किया।

publive-image

9:31 PM   

पाकिस्तान को 8वां झटका, फहीम अशरफ 14 बॉल पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे, वरुन चक्रवर्ती का मिला पहला विकेट।

9:24 PM    

Shaheen Shah Afridi's cameo lifted Pakistan's total, India vs Pakistan, Asia Cup, Dubai, September 14, 2025

साहिबजादा फरहान 44 बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट कुलदीप यादव ने लिया. इसी के साथ ही कुलदीप ने तीन विकेच झटक लिए हैं।

9:09 PM   

पाकिस्तान को लगा छठा झटका, मोहम्मद नवाज शून्य पर आउट, स्कोर 65/6, कुलदीप ने लिया विकेट।

9:05 PM   

पाकिस्तान को लगा पांचवा झटका, हसन नवाज 5 रन बना के आउट हुए। कुलदीप ने लिया विकेट।

8:56 PM   

पाकिस्तान को चौथा विकेट डाउन 

पाक कप्तान सलमान आगा 12 बॉल पर 3 रन बनाकर क्रीज से चलते बनें। सलमान आगा का विकेट अक्षर पटेल ने लिया।

8:44 PM    

पाकिस्तान को तीसरा झटका

पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका, फखर जमान 17 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल की गेंद पर बाहर निकल  कर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में तिलक वर्मा को अपना कैच थमा बैठे।

8:39 PM   

पॉवरप्ले तक पाकिस्तान का स्कोर 42/2

पॉवरप्ले की समाप्ती तक पाकिस्तान का स्कोर 42/2, साहिबजादा फरहान और फखर जमान क्रीज पर डटे, साहिबजादा 20 रन और फखर 17 रन पर खेल रहें है।

8:12 PM   

publive-image

पाकिस्तान को दूसरा झटका  

मोहम्मद हारिस 5 बॉल पर 3 रन बना के आउट। बुमराह ने हारिस को दूसरी गेंद पर आउट किया।

8:02 PM  

पाकिस्तान को पहला झटका 

हार्दिक पंड्या ने भारत को पहले ही ओवर में विकेट दिलाया। उनकी पहली बॉल वाइड रही। फिर पंड्या ने ऑफ स्टंप के बाद लेंथ बॉल डाली। इसे अयूब ने प्वाइंट पर खेल दिया। जहां जसप्रीत बुमराह ने कैच पकड़ किया। सईम अयूब खाता भी नहीं खोल सके। वे लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए हैं। पंड्या के इस ओवर से 5 रन आए।

7:45  PM 

क्या जन्मदिन पर सूर्या इंडिया को जीत का तोहफा देंगे ?  

In focus: Suryakumar Yadav's outstanding record as India's T20I captain ahead of IND vs SA 1st ODI | Mint

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का आज जन्मदिन है। क्या आज भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले में सूर्यकुमार अपने जन्मदिन पर भारत को जीत का तोहफा दे पाएंगे या नहीं। इस खास मुकाबले पर सभी नजर बनी रहेगी। बता दें सूर्यकुमार यादव पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट भारत की अगुवाई कर रहें है।

7:30 PM 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन  

publive-image
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सूफियान मुकीम।

Ind Vs Pak Asia Cup: 8 बार के चैंपियन भारत से भिड़ेगा 2 बार एशिया कप जीतने वाला पाकिस्तान, जानें किसमें कितना है दम 

Ind Vs Pak Asia Cup 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी-20 क्रिकेट 2025 में ग्रुप स्टेज का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। मैच को लेकर इंडियंस फैंस में पाक को जबरदस्त पटकनी देने की तमन्ना है। हालांकि, प्रतिद्वंदी पाकिस्तान भी जीत के लिए पूरा जोर लगाएगा। रविवार को सिर्फ भारत-पाक मैच की ही चर्चा सबसे ज्यादा होने वाली है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article