India Vs New Zealand ODI: सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, आज खेला जाएगा तीसरा वनडे, जानें संभावित प्लेइंग-11

India Vs New Zealand ODI: सीरीज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, आज खेला जाएगा तीसरा वनडे, जानें संभावित प्लेइंग-11

India Vs New Zealand ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की आखिरी और फाइनल मुकाबला (Ind Vs Nz 3rd ODI) आज क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल पिच पर खेला जाएगा। किवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। जहां सीरीज के पहले मैच में 300 से ऊपर का स्कोर खड़ा करने के बावजूद भारतीय टीम को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि दूसरे मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। ऐसे में अगर टीम इंडिया को सीरीज बचाए रखना है तो आज का मैच हर हाल में जीतना होगा।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे हेगले ओवल में भारतीय समयानुसार 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैच के दौरान मौसम की बात करें तो तेज हवा और बारिश की आशंका जताई गई है। वहीं पिच से पेसरों को काफी मदद मिलने वाली है।

संजू को मिलेगा मौका!

किवी दौरे पर एक भी मैच न खेल पाने वाले केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन को दीपक हुड्डा की जगह प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है या फिर दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर या सूर्यकुमार यादव को रेस्ट देकर संजू को खिलाया जा सकता है।

संभावित प्लेइंग-11

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (wk), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (wk), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article