India vs New Zealand Match Raipur : छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खुशखबर हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने वाला है। इसके लिए रज्य सराकर और प्रशासन की और से तैयारियां पूरी कर ली गई है। दरअसल गुरुवार को रायपुर में कलेक्टर परिसर के रेड क्रॉस भवन में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने छतीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। बैठक में सुरक्षा और दर्शकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारियेां की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने क्रिकेट संघ के प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक टिकट काउंटर बनाने को कहा।
ये रहेंगी सुविधाएं
इस बार स्टेडियम के हर एंट्री गेट पर मेडिकल और फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रहेगी। स्टेडियम में फ्लड लाइट्स में हेलोजन बल्ब की जगह एलईडी लगाई जाएगी। स्टेडियम की साफ सफाई, कुर्सियों की मरम्मत, वालंटियर्स और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा स्टेडियम परिसर के आसपास पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए जगह-जगह स्पष्ट साईनेज भी लगाएं जांएगे।
पहली बार होगा रायपुर में इंटरनेशनल मैच
आपको बता दें कि 21 जनवरी को रायपुर के वीर नारायण सिंह इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम परसदा में भारत और न्यूजीलैंड का मैच होगा। बीसीसीआई ने पहली बार इंटरनेशनल मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ को सौंपी है। इसके अलावा अगले साल जनवरी महीने में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज होगी। इसका दूसरा मैच रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।