India vs England 5th Test Match: आज से शुरू हो गया क्रिकेट का महासंग्राम, 2-1 से आगे भारत

बर्मिंघम (इंग्लैंड)। India vs England 5th Test Match इस वक्त खबर खेल के गलियारे से सामने आ रही है जहां पर आज 1 जुलाई से बर्मिघम इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 वें टेस्ट मैच की शुरूआत हो गई है। जहां पर खेल शुरू हो गया है।भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
कोरोना की वजह से टली थी सीरिज
आपको बताते चलें कि, पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान 5वें टेस्ट मैच को #COVID19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। बता दें कि, आज से शुरू होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में अभ्यास कर रही है।
बर्मिंघम (इंग्लैंड): आज से शुरू होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पहुंची।
पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान 5वें टेस्ट मैच को #COVID19 के कारण स्थगित कर दिया गया था। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। pic.twitter.com/WDA9aXONF6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 1, 2022
ये खिलाड़ी है दोनों टीमो में
इंडिया इलेवन: एस. गिल, सी. पुजारा, एच. विहारी, वी. कोहली, एस. अय्यर, आर. पंत (विकेटकीपर), आर. जडेजा, एस. ठाकुर, एम. शमी, जे. बुमराह (कप्तान), एम. सिराज
इंग्लैंड इलेवन: ए. लीज़, जेड. क्रॉली, ओ. पोप, जे. रूट, जे. बेयरस्टो, बी. स्टोक्स (कप्तान), एस. बिलिंग्स (विकेटकीपर), एम. पॉट्स, एस. ब्रॉड, जे. लीच, जे. एंडरसन
जानें अपडेट
बर्मिंघम (इंग्लैंड): भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट मैच को बारिश के चलते रोका गया। भारत ने अब तक पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए हैं। मैच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
0 Comments