India Vs China Population 2023: दुनिया में सबसे आबादी वाला देश बना भारत! चीन को आंकड़ों में पछाड़ा

चीन के मुकाबले अब सबसे ज्यादा आबादी भारत में होगी, और अब इस पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के नवीनतम आंकड़ों ने मुहर लगा दी है।

India Vs China Population 2023: दुनिया में सबसे आबादी वाला देश बना भारत! चीन को आंकड़ों में पछाड़ा

India Vs China Population 2023: जहां पर दुनिया में चीन को सबसे ज्यादा आबादी वाला देश माना जाता रहा है वहीं पर अब रिकॉर्ड को भारत तोड़ने वाला है जी हां खबर है कि, चीन के मुकाबले अब सबसे ज्यादा आबादी भारत में होगी, और अब इस पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) के नवीनतम आंकड़ों ने मुहर लगा दी है।

जानिए क्या कहती है UNFPA की रिपोर्ट

यहां पर हाल ही में सामने आई संयुक्त राष्ट्र (UNFPA) की रिपोर्ट की मानें तो, भारत में अब चीन की तुलना में 20 लाख से ज्यादा लोग हुए है जिसके साथ ही भारत की आबादी बढ़ते-बढ़ते 140 करोड़ के पार पहुंच गई है। यहां पर रिपोर्ट के मुताबिक, 'द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट 2023', जिसे '8 बिलियन लाइव्स, इनफिनिट पॉसिबिलिटीज: द केस फॉर राइट्स एंड चॉइस' के टाइटल से जारी किया गया है, उसमें कहा गया है कि अब भारत की जनसंख्या 1,428.6 मिलियन है, जबकि चीन की जनसंख्या 1,425.7 मिलियन है. यानी दोनों की जनसंख्या में 2.9 मिलियन का अंतर हो गया है। यहां पर ये आंकड़ें 'डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स' की कैटेगरी के तहत जारी किए गए है।

क्यों कम हुई चीन की आबादी

आपको बताते चलें कि, चीन में बच्चे पैदा करने की दर कम हुई जिस वजह से आबादी के मामले में पिछड़ गया है। यहां पर पहले ही चीनी सरकार ने घोषणा की थी कि, जो जोड़े 2 या 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करेंगे तो उन्हें कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. यहां तक कि कई कॉलेजों ने ऐसी घोषणा कर दी कि युवा लड़के-लड़कियां कम से कम 15 दिन के 'स्प्रिंग ब्रेक' पर जाएं ताकि प्यार में पड़ सकें और घर बसाकर बच्चे पैदा कर सकें।

जानिए भारत के आंकड़ें 

यहां पर भारत के आंकड़ों की माने तो, यहां पर UNFPA की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की 25% आबादी 0-14 आयु वर्ग में है, यहां 10-19 साल तक की आयु के लोग 18% हैं, 10-24 साल तक के लोग 26% हैं, 15-64 साल तक के लोग 68% और 65 से ऊपर के लोग 7% के तहत दर्ज हुई है जो चीन के आंकड़ों के मामले में ज्यादा है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article