India Vs Bangladesh Test: भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान, स्टूडेंट की हत्या के आरोपी शाकिब को मौका

India Vs Bangladesh Test: भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान किया गया है। स्टूडेंट की हत्या के आरोपी शाकिब को मौका मिला है।

India Vs Bangladesh Test Bangladesh team announced for test against India

India Vs Bangladesh Test: भारत के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश ने टीम का ऐलान कर दिया है। 16 सदस्यीय टीम के कप्तान नजमुल हसन शांतो होंगे। प्रदर्शनकारी छात्र की हत्या के आरोपी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी मौका दिया गया है।

शाकिब अल हसन पर आरोप

बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर आरोप है कि उन्होंने हसीना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल एक छात्र की हत्या की है। इस आंदोलन में 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। उन्हीं में से एक स्टूडेंट की हत्या का आरोप शाकिब समेत 147 लोगों पर लगा है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया शाकिब का बचाव

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हत्या के आरोप को लेकर शाकिब अल हसन का बचाव किया था। BCB प्रेसिडेंट फारुक अहमद ने कहा था कि शाकिब अल हसन जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते हैं तब तक वे बांग्लादेश के लिए खेलना जारी रखेंगे। हम उन्हें भारत दौरे के लिए भेजेंगे।

शोरिफुल इस्लाम की जगह जाकिर अली को मौका

बांग्लादेश की पूरी टीम वही है, जिसने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है। सिर्फ चोटिल शोरिफुल इस्लाम की जगह जाकिर अली को शामिल किया गया है। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में चोट लगी थी।

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम

नजमुल हसन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक।

19 सितंबर से पहला टेस्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से चेन्नई में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। BCCI ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम चुनी है। लेफ्ट आर्म पेसर यश दयाल को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला। विराट कोहली, केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। यह तीनों इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज का हिस्सा नहीं थे। मिडिल ऑर्डर में सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को मौका मिला है।

पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

ये खबर भी पढ़ें:भारतीय हॉकी टीम की लगातार चौथी जीत, साउथ कोरिया को 3-1 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने दागे

सस्ते में घूम आएं नैनीताल की वादियां, होटल बुकिंग के साथ नाश्ते और रात के डिनर की भी सुविधा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article