PM Modi In UAE: भारत, यूएई मिलकर लिख रहे हैं 21वीं सदी का नया इतिहास, यूएई में बोले पीएम मोदी

PM Modi In UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को UAE दौरे पर पहुंचे. यूएई में पीएम ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित किया.

PM Modi In UAE: भारत, यूएई मिलकर लिख रहे हैं 21वीं सदी का नया इतिहास, यूएई में बोले पीएम मोदी

   हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी का गॉड ऑफ ऑनर से हुआ स्वागत

  • भारतीय मूल के करीब 65 हजार लोगों पीएम ने किया संबोधित

  • मैं अपने परिवारजनों से मिलने आया हूं: पीएम

  • यूएई में 1.5 लाख से अधिक भारतीय छात्र करते हैं पढ़ाई

PM Modi In UAE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर पहुंचे. पीएम का स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया. पीएम ने भारतीय मूल के नागरिकों को संबोधित करते हुए भारत और यूएई के संबंधों का जिक्र किया. पीएम को यूएई के धार्मिक नेता बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाया.

यह भी पढ़े: PM Modi In Lok Sabha: ‘आने वाले 25 साल देश के लिए महत्वपूर्ण’, लोकसभा में पीएम मोदी की 10 बड़ी बातें

   हैलो मोदी कार्यक्रम में पीएम का संबोधन

यूएई में प्रधानमंत्री मोदी ‘अहलन मोदी’ (हेलो मोदी) कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां पीएम मोदी ने यूएई (PM Modi In UAE) में रह रहे भारतीय मूल के करीब 65 हजार लोगों को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन की शुरूआत भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद के नारे से की. आगे उन्होंने कहा-‘आपने नया इतिहास रच दिया है, यहां हर धड़कन कह रही है कि भारत-UAE दोस्ती जिंदाबाद’. इस दौरान पीएम ने अबु धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर से जुड़ा किस्सा भी सुनाया.

   पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

   अबू धाबी में नया इतिहास रचा गया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यूएई और भारत के कौन कौने से लोग आज यहां आए हैं. लेकिन सभी के दिल जुड़े हुए हैं. इस ऐतिहासिक स्टेडियम में, हर दिल की धड़कन, हर सांस, हर आवाज कहती है - भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद.

   ‘मैं अपने परिवारजनों से मिलने आया हूं

यूएई में पीएम मोदी ने यूएई में रह रहे भारतीयों को अपना परिवार बताते हुए कहा, ‘मैं अपने परिवार जनों से मिलने आया हूं. मैं 140 करोड़ देश वासियों का संदेश लेकर आया हूं, भारत के हर नागरिक को आप पर गर्व है’.

   एक पल में मंदिर निर्माण की मंजूरी मिली

पीएम मोदी ने अहलान मोदी इवेंट में कहा कि 2015 में जब शेख मोहम्मद बिन जायद को अबू धाबी में एक मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया गया तो उन्होंन एक पल में इसे स्वीकार किया. और आज इसके उद्घाटन करने का समय आ गया है.

   यूएई भारत में सातवां सबसे बड़ा निवेशक है

पीएम ने भारत और यूएई के व्यापारिक संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि आज यूएई भारत में  सातवां सबसे बड़ा निवेशक है. ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश काफी सहयोग कर रहे हैं. प्रौद्योगिकी और नवाचार के क्षेत्र में, भारत और यूएई की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है.

   यूएई में 1.5 लाख से अधिक भारतीय छात्र 

पीएम मोदी ने कहा कि 1.5 लाख से अधिक भारतीय छात्र संयुक्त अरब अमीरात के स्कूलों में पढ़ रहे हैं. पिछले महीने यहां आईआईटी दिल्ली परिसर में मास्टर कोर्स शुरू किया गया था और एक नया सीबीएसई कार्यालय भी शुरू किया जाएगा.

   पीएम मोदी करेंगे हिंदू मंदिर का उद्घाटन

PM मोदी बुधवार को राजधानी अबु धाबी में यूएई के के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद से अबतक पीएम मोदी 7 बार यूएई का दौरा कर चुके हैं. वे PM के तौर पर पहली बार अगस्त 2015 में UAE गए थे. 2019 में UAE सरकार ने मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ जाएद’ से सम्मानित किया था.

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article