India Twitter Blue Tick: आखिर अमेरिका से ज्यादा क्यों है भारत में सब्सक्रिप्शन का चार्ज ! यूजर्स का मस्क से सवाल

India Twitter Blue Tick: आखिर अमेरिका से ज्यादा क्यों है भारत में सब्सक्रिप्शन का चार्ज ! यूजर्स का मस्क से सवाल

India Twitter Blue Tick: सोशल मीडिया का पॉपुलर प्लेटफॉर्म ट्विटर पर बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए भारत में यूजर्स को अब अमेरिका से ज्यादा पैसा 719 रूपए मासिक चुकाना पड़ सकता है। जी हां भारत में कुछ ट्विटर यूजर्स को गुरुवार रात ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए एपल ऐप स्टोर पर पॉप-अप मिला जिसके बाद यूजर्स ने ट्वीटर से जमकर सवाल किए है। जिसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

अमेरिका में कितना है मासिक सब्सक्रिप्शन

आपको बताते चलें कि, एलन मस्क ने अमेरिका में ट्विटर ब्लू की कीमत 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) रखी है। जब उन्होंने इसकी घोषणा की थी को कहा था कि इसकी कीमत अलग-अलग देशों में उसकी पर्चेजिंग पावर के अनुसार होगी। ऐसे में माना जा रहा था कि भारत में ये सर्विस 150-200 रुपए में लॉन्च हो सकती है। लेकिन अगर एपल ऐप स्टोर पर 719 रुपए के पॉप अप के बाद अब खबर है कि, इसका खर्चा बढ़ सकता है। मस्क मेलन नाम के एक ट्विटर यूजर ने मस्क से पूछा- आपने कहा था कि ट्विटर ब्लू की कीमत देश की क्रय शक्ति के अनुसार होगी, फिर भारत में यह अमेरिका से महंगा क्यों है? वहीं लीजेंड आयुष नाम के एक यूजर ने लिखा @elonmusk भारत में ट्विटर ब्लू के लिए 719 रुपए की कीमत अंतिम है या इसे बदला जाएगा?

क्या सभी यूजर्स को चुकाना होगा ज्यादा पैसा

आपको बताते चलें कि, खबर यह भी है कि, मस्क केवल ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए ही नहीं ट्विटर के इस्तेमाल के लिए सभी यूजर्स से फीस वसूल सकते हैं। प्लेटफॉर्मर की एक रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक मीटिंग में मस्क ने कर्मचारियों के साथ इस विचार पर चर्चा की था। बताया जा रहा है कि, ट्विटर यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। यहां पर बात करें तो, सब्सक्रिप्शन चार्ज ट्विटर क्यों ले रहा है तो, इसकी कई वजहे है जो सामने आती है, कंपनी को रोजाना 32 करोड़ का नुकसान हो रहा है। वो नए मॉडल से रेवेन्यू बढ़ाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article