India Tour Of New Zealand: भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेल रही है। जिसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज को देखते हुए बीसीसीआई ने टीम का एलान कर दिया है। जहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे वहीं वनडे में एक बार फिर से धवन पर भरोसा जताया गया है।
रोहित- कोहली को आराम
पिछले कई महीनों से लगातार क्रिकेट खेल रहे सीनियर्स प्लेयर्स को बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला लिया है। जिस वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला लिया गया है। इनके अलावा केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे बड़े प्लेयर्स न्यूजीलैंड दौर के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
जानें मुकाबलों का शेड्यूल
• 18 नवंबर, शुक्रवार: पहला टी-20, वेलिंगटन
• 20 नवंबर, रविवार: दूसरा टी-20, माउंट माउंगनुई
• 22 नवंबर, मंगलवार: तीसरा टी-20, ऑकलैंड
• 25 नवंबर, शुक्रवार: पहला वनडे, ऑकलैंड
• 27 नवंबर, रविवार: दूसरा वनडे, हैमिल्टन
• 30 नवंबर, बुधवार: तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च