India Tour of Bangladesh: इन दिनों भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप में खेलने गई है। जहां भारतीय टीम अपने सफर की शुरूआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबले से करेगी। इसी बीच भारतीय टीम का आगामी दौरे के शेड्यूल आ चुका है। भारतीय टीम इसी साल दिसंबर महीने में बांग्लादेश का दौरा करेगी। जहां टीम इंडिया बांग्लादेश का साथ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसकी जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को दी है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत संग सीरीज की जानकारी देते हुए कहा, “बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इस साल के अंत में भारत के दौरे के लिए यात्रा कार्यक्रम की घोषणा की है जिसमें तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप – 2 के दो टेस्ट मैच शामिल हैं।”
ये है पूरा शेड्यूल
4 दिसंबर: ढाका में पहला वनडे
7 दिसंबर: ढाका में दूसरा वनडे
10 दिसंबर: ढाका में तीसरा वनडे
14-18 दिसंबर: चट्टोग्राम में पहला टेस्ट
22-26 दिसंबर: ढाका में दूसरा टेस्ट
दौरे को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, “हाल के समय में बांग्लादेश-भारत के मैचों में हमें अच्छी प्रतियोगिता देखने को मिली है और दोनों देशों के प्रशंसक एक और यादगार श्रृंखला का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैं धन्यवाद देता हूं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कार्यक्रम की पुष्टि में बीसीबी के साथ मिलकर काम कर रहा है। हम बांग्लादेश में भारतीय टीम का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।”
बता दें कि साल 2015 के बाद भारतीय टीम का यह पहला बांग्लादेश दौरा होगा। जिसमें 3 वनडे के साथ-साथ 2 टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। टेस्ट मैच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जाएंगे। ऐसे में भारत के साथ-साथ बांग्लादेश के लिए भी दो मैच की टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक दांव पर लगे हैं। बता दें कि पिछली बार के टेस्ट चैंपियनशिप की उपविजेता टीम इंडिया अभी रैंकिंग में चौथे स्ठान पर है।