IND vs ZIM First T20: भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच मेजबान ने जीत लिया। जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को 13 रन से हरा दिया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट 115 रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया 19.5 ओवर में 102 रन ही बना सकी। टीम इंडिया की ओर से कप्तान शुभमन गिल (31), वॉशिंगटन सुंदर (27) और आवेश खान (16) को छोड़ बाकी 8 में से कोई भी बैटर 7 से ज्यादा रन नहीं बना सका। हालांकि, इस टीम में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। सीरीज का दूसरा मैच 7 जुलाई को हरारे में ही खेला जाएगा।
Fantastic performance by Zimbabwe in the first T20I against India 👏#ZIMvIND | 📝: https://t.co/fo9Ow4hvG9 pic.twitter.com/s4TCUfdYSL
— ICC (@ICC) July 6, 2024
वर्ल्ड कप जीत के जश्न में कड़वाहट खोल दी
टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करते वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया ने मेजबान जिम्बाब्वे को 115/9 रन पर सिमित कर दिया।
अब टीम इंडिया के बैटर आसानी से 116 रन टारगेट अचीव कर लेंगे। लेकिन टीम एक गेंद बाकी रहते ही 102 रन पर ढेर हो गई।
कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियंस बन कर लौटी है और पूरे भारत में जश्न का माहौल है।
ऐस में जिम्बाब्वे से आई खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया है। हालांकि, हारने वाली युवा टीम इंडिया में चैंपियंस टीम का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है।
सिर्फ कप्तान गिल, सुंदर और आवेश पहुंचे दहाई में
भारतीय पारी भी ताश के पत्तों की तरह ढह गई। सिर्फ कप्तान शुभमन गिल (31), वॉशिंगटन सुंदर (27) और आवेश खान (16) दहाई को आंकड़ा छू सके।
इनके अलावा ओपनर अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, मुकेश कुमार और खलील अहमद खाता भी नहीं खोल सके।
रितुराज गायकवाड़ (7), रियान पराग (2), ध्रुव जुरेल (6) रवि बिश्नोई (9) सस्ते में आउट हो गए।
सिकंदर रजा और तेंदाई चतारा ने झटके 3-3 विकेट
जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा और तेंदाई चतारा ने 3-3 विकेट लिए और मेजबान की जीत में दोनों गेंदबाजों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इनके अलावा ब्रायन बेनेट, विलिंगटन मासाकाद्ज, ब्लेसिंग मुजारबानी और ल्यूक जोंगवे ने एक-एक विकेट लिया।
बिश्नोई ने 4 विकेट झटके
हरारे स्पोर्ट्स क्लब पर भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया।
जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित ओवर में 9 विकट पर 115 रन बनाए।
भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाजी रवि बिश्नोई रहे।
बिश्नोई (4-2-13-4) ने चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिए। बिश्नोई ने ब्लेसिंग मुजरबानी को बोल्ड किया।
इसके बाद बिश्नोई ने ल्यूक जोंगवे, वेसले मधवरे और ब्रायन बेनेट के चलता किया।
Innings Break!
A terrific bowling display from #TeamIndia as they restrict Zimbabwe to 115/9 👏👏
4⃣ wickets for Ravi Bishnoi
2⃣ wickets for Washington Sundar
A wicket each for Mukesh Kumar & Avesh KhanStay tuned for the chase ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/r08h7yfNHO… pic.twitter.com/hUGx3BvDby
— BCCI (@BCCI) July 6, 2024
सुंदर ने टी20 में 100 विकेट पूरे किए
वॉशिंगटन सुंदर ने डायन मायर्स और वेलिंगटन मसाकाद्जा को पवेलियन भेजा।
इसी के साथ सुंदर ने टी20 फॉर्मेट में अपने करियर के 100 रन पूरे किए। सुंदर ने डिऑन मेयर्स (23) और विलिंगटन मासाकद्जा (00) को शिकार बनाया।
इनके अलावा आवेश खान और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
जिम्बाब्वे के लिए क्लाइव ने बनाए सबसे ज्यादा रन
जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन क्लाइव मदांदे (29) ने बनाए और नाटआउट रहे।
इसके अलावा ओपनर वेसली माधेवेरे (21), ब्राइन बेनेट (22) और डियॉन मेयर्स (23) ने ही अहम योगदान दिया।
मेजबान टीम के तीन प्लेयर्स जिरो पर आउट हुए, जबकि तेंदाई चतारा बिना खाता खोले नाटआउट रहे।
अभिषेक, जुरेल और रियान ने किया डेब्यू
सीरीज के पहले मुकाबले के जरिेए अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया।
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले रियान पराग पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक 9 टी20 मैच हुए हैं। इन 9 मैचों में से भारत ने 6 जीते हैं जबकि जिम्बाब्वे 3 मौकों पर विजयी रहा।
वहीं दोनों देशों के बीच कुल 66 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 54 बार जीत हासिल की।
10 बार जिम्बाब्वे की टीम जीती है और 2 मैच टाई रहे हैं। वहीं कुल 11 टेस्ट मैचों में 7 बार भारत को जीत मिली है, 2 बार जिम्बाब्वे तो 2 मैच ड्रॉ रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वे : वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट काइया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मायर्स, जोनाथन कैम्पबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, टेंडाई चतारा।
ये भी पढ़ें: Jio Unlimited 5G Recharge: अगर आपको चाहिए जियो अनलिमिटेड 5G डेटा तो कराइए इतने रुपए का रिचार्ज
भारत-जिम्बाब्वे टी20 सीरीज शेड्यूल
-6 जुलाई- पहला टी20, हरारे – जिम्बाब्वे जीता
-7 जुलाई- दूसरा टी20, हरारे
-10 जुलाई- तीसरा टी20, हरारे
-13 जुलाई- चौथा टी20, हरारे
-14 जुलाई- पांचवां टी20, हरारे