India Sugar Policy: भारत सरकार ने चीनी के निर्यात को लेकर एक बार फिर से बड़ा फैसला लिया है। नए फैसले के मुताबिक, चीनी के निर्यात पर लगी रोक को दिसंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले चीनी के निर्यात पर 1 जून 2022 से 31 अक्टूबर तक रोक लगा दी गई थी।
बीते शुक्रवार डीजीएफटी (विदेश व्यापार महानिदेशक) ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ये प्रतिबंध यूरोपीय संघ और अमेरिका को निर्यात किए जा रहे स्वीटनर (कच्चे, परिष्कृत और सफेद) पर लागू नहीं होगा।
बता दें कि मोदी सरकार ने इसी साल मई में फैसला लिया था कि 100 लाख मीट्रिक टन (LMT) ही विदेशों में चीनी का निर्यात किया जाएगा। इसके पीछे की वजह पर बात करते हुए खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव सुधांशु पांडे ने बताया था कि इसका प्रमुख कारण चीनी की कीमतों को स्थिर बनाना था।
चीनी के सीमित निर्यात पर एक बार फिर से लिए गए फैसले को उन्होंने कहा कि सरकार भारत में पर्याप्त चीनी स्टॉक की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहती है और घरेलू आपूर्ति के हितों की रक्षा के लिए निर्यात प्रतिबंध विशुद्ध रूप से लागू कर रही है।