India-Sri Lanka 1st ODI: पहले वनडे में सुपर ओवर कराना ही भूल गए अंपायर्स, अब जाकर मानी गलती, जानें क्या कहा

India-Sri Lanka 1st ODI: पहले वनडे में सुपर ओवर कराना ही भूल गए, अंपायर्स ने गलती मानी, कहा- नियमों को समझने में भूल हुई

India-Sri Lanka 1st ODI

India-Sri Lanka 1st ODI

India-Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले टाई हुआ था, इसके बाद अंपायरों को नियमानुसार सुपर ओवर कराने थे, लेकिन नहीं कराए गए। जिससे मैच का रिजल्ट नहीं आ सका था। अब इस मामले में अंपायरों ने अपनी गलती मान ली है।
यहां बता दें भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज 2 से 7 अगस्त तक श्रीलंका में खेली गई (India-Sri Lanka 1st ODI) थी।

ESPN क्रिक इंफो के मुताबिक फील्ड अंपायर जोएल विल्‍सन और रवींद्र विमलासिरी, साथ ही रेफरी रंजन मदुगले, टीवी अंपायर पॉल रायफल और चौथे अंपायर रुचिरा पल्‍लीयागुरुगे ने अंदरूनी तौर पर यह माना है कि ICC के वनडे मैच में टाई होने पर सुपर ओवर कराने के नियम को लेकर कुछ भ्रम था। इन्हें समझने में भूल (India-Sri Lanka 1st ODI) हुई।

अंपायरों ने असमंजस के कारण नहीं लिया फैसला

ICC के खेल नियमों में कहा गया था कि टाई होने की स्थिति में टीमें नतीजा हासिल करने के लिए सुपर ओवर खेलेंगी। अंपायर्स को भ्रम था कि क्या इस दौरे के लिए श्रीलंका बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के बीच हुए समझौते में सुपर ओवर की अनुमति है या नहीं, लेकिन अब स्पष्ट हो गया है कि टाई पर खत्म होने वाले सभी वनडे मैचों में समय और परिस्थितियों के अनुसार सुपर ओवर खेला (India-Sri Lanka 1st ODI) जाएगा।

क्या कहता है ICC नियम

2023 में ICC ने वनडे मैचों के लिए जारी नए नियमों में कहा था कि यदि दोनों इनिंग्स के पूरा होने के बाद टीमों के स्कोर बराबर हैं, तो सुपर ओवर खेला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी टाई रहेगा तो तब तक सुपर ओवर होंगे, जब तक विजेता ना निकले। अगर विजेता निकालने के लिए सुपर ओवर या मैच नहीं कराया जा सके तो मैच टाई (India-Sri Lanka 1st ODI) होगा।

ये भी पढ़ेंICC Women’s T20 World Cup 2024: BCCI ने ICC का ठुकराया ऑफर, भारत में नहीं होगा ये बड़ा टूर्नामेंट, जानें क्‍या रही वजह

48वें ओवर में 2 विकेट गिरने से मैच हुआ टाई

कोलंबो में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने 8 विकेट पर 230 रन बनाए थे। टीम इंडिया को 231 रन के टारगेट हासिल करने के लिए अंतिम तीन ओवर में पांच रन की जरूरत थी, जबकि उसके दो विकेट बाकी थे। शिवम दुबे ने एक चौका लगाया, लेकिन 48वें ओवर में भारत ने लगातार विकेट गंवा दिए, जिसकी वजह से भारतीय टीम भी सभी विकेट खोकर 47.5 ओवर में 230 रन ही बना पाई थी और यह मैच टाई हुआ था। इस मैच में अंपायरों ने सुपर ओवर नहीं कराया। हालांकि, मैच के बाद क्रिकेट फैंस ने सुपर ओवर की बात छेड़ी थी, लेकिन गौर नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article