India Squad for SL Tour: बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टी20 और वनडे टीम की गुरुवार को घोषणा कर दी। टी20 के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा वनडे टीम की कमान संभालेंगे। टीम का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा। इस दौरे पर दोनों सीरीज के लिए शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया गया है।
🆙 Next 👉 Sri Lanka 🇱🇰#TeamIndia are back in action with 3 ODIs and 3 T20Is#INDvSL pic.twitter.com/aRqQqxjjV0
— BCCI (@BCCI) July 18, 2024
कुलदीप-चहल को नहीं मिली जगह, बुमराह को रेस्ट
टी-20 वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम के तीन खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा संन्यास ले चुके हैं।
इनके अलावा बुमराह को भी इस सीरीज से रेस्ट दिया गया है। वहीं, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है।
चहल को वनडे टीम में भी शामिल नहीं किया गया है। हालांकि कुलदीप यादव वनडे टीम में रखा गया है।
बतौर हेड कोच गौतम गंभीर का पहला दौरा
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला दौरा होगा।
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अब अपने नए रोल के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।
उन्हें कुछ रोज पहले ही में BCCI ने भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया है।
गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हुआ था।
श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का 27 जुलाई से होगा।
टीम इंडिया इस दौरे के लिए 20 जुलाई के बाद रवाना हो सकती है।
हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
दूसरा 28 और तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा
जिम्बाब्वे में सेंचुरी लगाने वाले अभिषेक- ऋतुराज को जगह नहीं
शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे को 4-1 से हराने वाली टीम के नौ खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर टी-20 टीम का हिस्सा होंगे।
हालांकि, इस दौरे में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली है।
अभिषेक और ऋतुराज के अलावा मुकेश कुमार, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा, जीतेश शर्मा और साई सुदर्शन भी श्रीलंका दौरे के लिए टीम में जगह नहीं बना सके हैं।
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें: चंबल की बेटी पेरिस पैरालंपिक में दिखाएगी दम: पैरा कैनो खिलाड़ी पूजा खेलों में पहली बार लेगी हिस्सा, जानें पूरी डिटेल
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।
भारत-श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
- 27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
- 28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
- 30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
(सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से )
- 2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
- 4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
- 7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
(तीनों मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से )